पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने फिर से शुरू कर दिया कश्मीर का रोना, पहलगाम हमले पर जताया दुख

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इन दिनों अजरबैजान के दौरे पर हैं. इस दौरान, उन्होंने फिर से कश्मीर का रोना शुरू कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर…

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इन दिनों अजरबैजान के दौरे पर हैं. इस दौरान, उन्होंने फिर से कश्मीर का रोना शुरू कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Shehbaz Sharif

Shehbaz Sharif (File Photo)

पाकिस्तान उस ढीठ बच्चे की तरह है, जो हर रोज टीचर से मार खाता है और फिर सीना चौड़ा करके घूमता है और टीचर को देखते ही फिर से भीगी बिल्ली बन जाता है. पाकिस्तान की हरकतें भी ऐसी हीं हैं. दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत से जीवनदान मांग रहा पाकिस्तान अब फिर से भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है.

Advertisment

अब शरीफ ने क्या कहा

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री वर्तमान में अजरबैजान की यात्रा पर हैं. वे आर्थिक सहयोग संगठन  के शिखर सम्मेलन में पहुंचे थे. उन्होंने यहां पहलगाम हमले को दुर्भाग्यपूर्ण कहा लेकिन उन्होंने भारत पर क्षेत्रीय शांति को भंग करने का आरोप लगाया. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अजरबैजान में फिर से कश्मीर राग अलाप दिया है. उन्होंने भारत पर बेबुनियाद आरोप भी लगाए. इस दौरान शरीफ ने इस्राइल पर भी निशाना साधा और गाजा और ईरान पर हुए हमलों की आलोचना की.

शरीफ ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद ही भारत ने पाकिस्तान के प्रति बिना कारण दुश्मनी पाली और क्षेत्रीय शांति को अस्थिर करने की कोशिश की. बता दें, पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के ही एक संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली है.

ये भी पढ़ें- Pakistan: ‘मसूद अजहर को गिरफ्तार करने में पाकिस्तान को खुशी होगी’, जानें बिलावल भुट्टों ने क्यों कही ऐसी बात

क्या है पहलगाम आतंकी हमला

कश्मीर घाटी के पहलागम में आतंकियों ने हिंदू पर्यटकों को चुन-चुनकर मार डाला था. उन्होंने पर्यटकों से कुरान की आयातें, नमाज और आजान सुनाने के लिए कहा, ये सब कुछ धर्म की पहचान करने के लिए कर रहे थे. आतंकियों ने यहां तक की पर्यटकों की पैंट तक उतरवा ली थी. आतंकियों को जब यकीन हो गया कि ये हिंदू ही है तो उन्होंने पर्यटकों को गोलियों से भून दिया. आतंकियों ने धर्म देखकर 26 हिंदुओं की हत्या करवा दी.

क्या है ऑपरेशन सिंदूर 

पहलगाम हमले का जबाव देने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर दिया. भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकियों के अड्डों को निशाना बनाया और 100 से अधिक आतंकियों को मार डाला. इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष शुरू हो गया और भारत ने पाकिस्तान को युद्धविराम के लिए मजबूर कर दिया.

ये भी पढ़ें- Ops Sindoor: सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, इन तीन देशों को भारत ने एक साथ हराया, डिप्टी आर्मी चीफ ने किया खुलासा

 

pakistan Shahbaz Sharif Operation Sindoor
      
Advertisment