Ops Sindoor: भारतीय सेना के डिप्टी आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने सिर्फ पाकिस्तान को ही नहीं तीन-तीन देशों को साथ में मात दी है. तीन देशों में पाकिस्तान, चीन और तुर्की शामिल है. बता दें. डिप्टी आर्मी चीफ शुक्रवार को राजधानी नई दिल्ली में फिक्की द्वारा आयोजित न्यू एज मिलिट्री टेक्नोलॉजीज कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
Ops Sindoor: चीन और तुर्की ने युद्ध में निभाई अहम भूमिका
लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि चीन पाकिस्तान को रियल टाइम जानकारियां दे रहा था. भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर की बात हो रही थी. पाकिस्तान को हमारी महत्वपूर्ण सैन्य गतिविधियों की लाइव जानकारी मिल रही थी. ये जानकारियां सीधे चीन से आ रही थी. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान 81 प्रतिशत चीनी उपकरण का इस्तेमाल करता है. ऑपरेशन सिंदूर ने चीन को मौका दिया कि वह अपने हथियारों की टेस्टिंग कर सके.
तुर्किये ने भी पाकिस्तान को ड्रोन और अन्य सैन्य सहायता प्रदान की है. जनरल सिंह ने कहा कि बायक्तर जैसे ड्रोन्स और ट्रेन्ड लोगों को तुर्की ने पाकिस्तान को मुहैया करवाया था. भारत ने इस वजह से ऑपरेशन सिंदूर में सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि चीन और तुर्किए से भी लड़ाई की है.
Ops Sindoor: पाकिस्तान ने इस वजह से की सीजफायर की मांग
डिप्टी चीफ ने कहा कि भारतीय सेना ने सटीकता और प्रभावी कार्रवाई की, जिससे पाकिस्तान को सीजफायर की मांग करने के लिए मजबूर होना पड़ा. हमारा एक और बड़ा हमला तैयार था. हम अटैक करते पर उससे पहले ही पाकिस्तान को एहसास हो गया कि अगर हमला हुआ तो उनकी हालत खराब हो जाएगी. उन्होंने इस वजह से ही सीजफायर की गुहार लगाई.
Ops Sindoor: भारत को मजबूत डिफेंस सिस्टम चाहिए
डिप्टी चीफ ने भारत की एयर डिफेंस सिस्टम की तारीफ की. उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में हमें और सतर्क रहने की जरूरत है. हमारे शहरों और आबादी वाले इलाकों पर तो इस बार हमला नहीं हुआ, लेकिन हमें अगली बार इसके लिए तैयार रहना होगा. भारत को एक मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम चाहिए, जिससे आने वाले वक्त में चीन, पाकिस्तान और तुर्किये जैसे देशों से निपटा जा सके.