/newsnation/media/media_files/2025/02/01/sKjJeVWCTCiUSPx1B4HZ.png)
Pak-Afghan War
Pak-Afghan War: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच फिर से हिंसा भड़क गई है. अफगान सीमा के पास फिर से हमला हो गया, जिसमें पांच पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई. हमले में 25 आतंकियों की भी जान गई है. खास बात है कि ये झड़प ऐसे वक्त पर हुई है, जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान का प्रतिनिधिमंडल इस्तांबुल में तनाव कम करने के लिए शांति वार्ता कर रहा था.
अफगानिस्तान से पाकिस्तान में हुई घुसपैठ
पाकिस्तान की सेना का दावा है कि शुक्रवार और शनिवार को आतंकियों ने अफगानिस्तान से पाकिस्तान में घुसने की कोशिश की. खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम और उत्तरी वजीरिस्तान जिले में घुसपैठ हुई है. बता दें, ये क्षेत्र बहुत ही कठिन पहाड़ी इलाकों से घिरा हुआ है. लंबे वक्त से यहां आतंकियों और उनकी गतिविधियों का बोल बाला है.
पाक-अफगान युद्ध से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pakistan News: ‘खुले तौर पर युद्ध होगा’, पड़ोसी देश को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने फिर से दी धमकी
पाकिस्तान की सेना ने जताई नाराजगी
पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ने इस हमले के बाद अफगानिस्तानी सरकारी की नीयत पर सवाल खड़े किए हैं. सेना की विंग ने कहा कि क्या अफगान सरकार अपने देश से आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए गंभीर नहीं है क्या. उन्होंने कहा कि इस हमले से दोनों देशों के बीच के विश्वास को नुकसान हुआ है.
पाक-अफगान युद्ध से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pak-Afghan War: ‘मेरे लिए ये बहुत आसान है’, पाकिस्तान-अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने पर बोले डोनाल्ड ट्रंप
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने दी थी धमकी
बता दें, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक दिन पहले ही अफगानिस्तान को खुले युद्ध की धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर इस्तांबुल में शांति समझौता किसी भी वजह से रद्द होता है तो पाकिस्तान खुले युद्ध में उतरेगा.
तालिबान ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार की ओर से अब तक कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हालांकि, तालिबान पाकिस्तान के हमले को संप्रभुता का उल्लंघन मानता है. अफगानिस्तान ने आतंकियों को पनाह देने वाले दावे को साफ तौर पर खारिज कर चुका है.
पाक-अफगान युद्ध से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pak-Afghan War: पाकिस्तान के हमले में अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटरों की मौत, ACB ने T20 सीरीज खेलने से मना किया
पाक-अफगान युद्ध से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Kabul Attack: काबुल में पाकिस्तान ने अलग-अलग दो जगहों पर किए हवाई हमले, तालिबान ने कहा- हम सभी सुरक्षित
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us