नर्सरी के स्कूल में पढ़ाने वाली महिला टीचर ने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपना बोल्ड फोटोशूट शेयर किया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ छात्रों के परिजन भी मौजूद थे. उन्होंने टीचर को पहचान लिया और शिकायत स्कूल मैनेजमेंट से की. छात्रों के परिजनों को टीचर द्वारा ऐसी बोल्ड फोटोशूट ऑनलाइन शेयर करना आपत्तिजनक लगा. परिजनों की शिकायत के बाद स्कूल मैनेजमेंट ने टीचर को निकाल दिया. मामला यूरोपीय देश इटली का है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, शिक्षिका की उम्र 29 साल है. हाल ही में उसने एक अडल्ट साइट (OnlyFans) पर अपना अकाउंट बनाया. वहां उसने अपनी कुछ बोल्ड फोटोज पोस्ट की. अडल्ट साइट पर छात्रों के कुछ परिजन भी मौजूद थे, उन्होंने टीचर को देखा तो मैनेजमेंट से शिकायत कर दी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षिका ने कहा कि मुझे अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करने में कुछ भी गलत नहीं लगता है. उन्होंने कहा कि मैंने जिस अडल्ट साइट पर अपनी तस्वीर डाली, वहां एक छात्र के माता-पिता भी मौजूद थे. उन्होंने इसकी जानकारी स्कूल मैनेजमेंट को दी. शिक्षिका का कहना है कि मेरे कुछ छात्रों की माताएं मेरा समर्थन कर रही हैं. वे चाहती हैं कि मैं उनके बच्चों को पढ़ाती रहूं.
ये खबर भी पढ़ें- META New Offer: क्रिएटर्स को 43 लाख रुपये तक देने को तैयार मेटा, बस कुछ शर्तों को पूरा करना होगा
जांच के बाद हुई कार्रवाई
स्कूल मैनेजमेंट ने मामले की जांच की. इसके बाद शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया. महिला टीचर के इंस्टाग्राम पर 16 हजार से ज्यादा फोलोअर्स हैं. एक महीने पहले ही उन्होंने Only Fans पर अपना अकाउंट शुरू करने का निर्णय लिया था. इस प्लेटफॉर्म पर उन्होंने बहुत तेजी से लोकप्रियता हासिल की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए वे एक दिन में ही स्कूल में महीने भर में मिलने वाली सैलरी जितना कमा लेती हैं.
ये खबर भी पढ़ें- US: 31 साल के अरविंद श्रीनिवास अमेरिका में खरीद सकते हैं टिकटॉक, AI कंपनी के CEO के बारे में जानें सबकुछ