/newsnation/media/media_files/2025/02/01/IEmXmAfUlBzIoEiaOJWU.png)
META new offer
META New Offer: मेटा की ओर से क्रिएटर्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है. अमेरिका में टिकटॉक के भविष्य पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. मेटा इसलिए क्रिएटर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने की प्लानिंग कर रही है. वह इसके लिए टिकटॉक के क्रिएटर्स को हर माह 43 लाख रुपये देने के लिए भी तैयार हो गई है. मेटा दरअसल, मेटा शॉर्ट-वीडियो फॉर्मेट में अपनी जगह को मजबूत करना चाहती है. इसलिए वह ज्यादा से ज्यादा क्रिएटर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने की कोशिश कर रही है.
टिकटॉक का भविष्य अमेरिका में निश्चित नहीं
दरअसल, राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा मानते हुए अमेरिका ने टिकटॉक पर बैन लगा दिया था. नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कंपनी को कुछ दिन की मोहलत देकर राहत दी. अमेरिका की कंपनियां अब टिकटॉक को खरीदना चाह रही हैं. हालांकि, अब तक किसी भी नाम पर सहमति नहीं बन पाई है. इसलिए अमेरिका में अब टिकटॉक का क्या भविष्य होने वाला है. ये कह पाना थोड़ा मुश्किल है.
बजट की ये खबरें भी पढ़ें-Defence Budget 2025: सरकार ने बढ़ाया अग्निवीरों के लिए बजट, आर्मी-नेवी और IAF को मिले इतने करोड़ रुपये
Meta दे रही क्रिएटर्स को मौका
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मेटा 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स वाले क्रिएटर्स को हर माह दो लाख से 43 लाख रुपये देने के लिए तैयार है. लेकिन तब ही जब वे इंस्टाग्राम ज्वाइन करते हैं. ऑफर्स के तहत क्रिएटर्स को कम से कम तीन महीने तक अपना कंटेट सिर्फ और सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही पोस्ट करना होगा. क्रिएटर्स की पेमेंट फॉलोअर्स की संख्या और एंगेजमेंट लेवल के आधार पर तय होगी. क्रिएटर्स को अपना अकाउंट इंस्टाग्राम अकाउंट यूट्यूब और टिकटॉक सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करना होगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो कर सकें.
बड़े क्रिएटर्स के लिए पैसा ही पैसा
इसके अलावा, मेटा बड़े क्रिएटरस को और ज्यादा पैसा दे रही है. ऐसे क्रिएटर्स को हर माह 10 रील्स पोस्ट करनी होगी और इसके लिए वे छह माह में करीब 1.5 करोड़ रुपये तक कमा सकते हैं. मेटा के इस ऑफर से कुछ क्रिएटर्स उत्सुक हैं और कुछ इसके लिए सहमत नहीं है.