Defence Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को देश का बजट पेश कर दिया है. उन्होंने आठवीं बार लगातार बजट पेश किया. बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं. बजट से कई बड़ी बातें निकल कर आई हैं. इस बार सरकार ने हर क्षेत्र के लिए अपना खजाना खोल दिया है. डिफेंस सेक्टर के लिए भी सरकार ने खजाना खोला है.
सरकार ने इस बार डिफेंस सेक्टर में पिछले साल की तुलना में 4.7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है. पिछली बार डिफेंस का बजट, जहां चार लाख 54 हजार 773 करोड़ रुपये का था. वहीं, ये आंकड़ा इस बार बढ़कर चार लाख 91 हजार 732 करोड़ हो गया है. इस बार डिफेंस सेक्टर में 36 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. अग्निवीरों के लिए भी सरकार ने खास ऐलान किया है.
सरकार ने अग्निवीर स्कीम के तहत थल सेना को इस बार नौ हजार 414 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. अग्निवीरों के लिए 772 करोड़ रुपये नेवी को और 853 करोड़ रुपये वायुसेना को आवंटित किए हैं. तीनों क्षेत्रों के अग्निवीरों के लिए सरकार ने करोड़ों रुपये की बढ़ोत्तरी की है.
आर्मी के लिए 2,07,520 करोड़ रुपये
सरकार ने इस बार इंडियन आर्मी का बजट थोड़ा बड़ा रखा है. आर्मी को कुल 2,07,520 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. आर्मी इस बजट की मदद से सैन्य हथियारों, गोला-बारूदों और अन्य उपकरणों की खरीदी कर सकती है.
एयरफोर्स को 53,700 करोड़
सरकार ने इंडियन एयरफोर्स के लिए कुल 53,700 करोड़ रुपये आवंटित किया है. राशि वायुसेना की आवश्यकताओं, उपकरणों और आधुनिक हथियारों की खरीदी के लिए उपयोग की जाती है. वायु सेना को इससे और ताकतवर बनाने की कोशिश की गई है.
नेवी के लिए 38,149 करोड़ रुपये
सरकार ने इस बार इंडियन नेवी को 38,149 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. राशि समुद्री सुरक्षा को पुख्ता करने और नौसेना के विस्तार के लिए है. सरकार नौसेना को आधुनिक हथियारों और तकनीकों से संपन्न करना चाहती है.