गोवा में ही नहीं यहां के नाइट क्लब में भी इसी साल लगी थी भीषण आग, चली गई थी 59 लोगों की जान

Goa Nightclub Fire: उत्तर गोवा के नाइट क्लब में शनिवार रात सिलेंडर ब्लास्ट से भीषण आग लग गई. इस घटना में अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि कई लोग घायल हुए हैं. ये कोई पहला मामला नहीं है. इसी साल और भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.

Goa Nightclub Fire: उत्तर गोवा के नाइट क्लब में शनिवार रात सिलेंडर ब्लास्ट से भीषण आग लग गई. इस घटना में अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि कई लोग घायल हुए हैं. ये कोई पहला मामला नहीं है. इसी साल और भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Goa Night Club Fire

गोवा के नाइट क्लब में लगी भीषण आग Photograph: (Social Media)

Goa Nightclub Fire: उत्तरी गोवा के अरपोरा गांव में स्थित एक नाइट क्लब में शनिवार (6 दिसंबर) की रात आग का तांडव देखने को मिला. जहां जश्न मनाने पहुंचे लोगों की आवाज चीख पुकार में बदल गई. नाइट क्लब में लगी आग ने कुछ ही देर में जश्न के माहौल को मातम में बदल दिया. सिलेंडर फटने से लगी आग ने चंद मिनटों में 25 लोगों की जान ले ली. मरने वाले में ज्यादातर नाइट क्लब में काम करने वाले कर्मचारी शामिल हैं. इनमें से कई लोगों की जान दम घुटने से गई तो कुछ आग की चपेट में आकर अपनी जिंदगी गंवा बैठे. गोवा नाइट क्लब में लगी इस आग ने इसी साल एक और नाइट क्लब में लगी आग की जख्मों को ताजा कर दिया.

Advertisment

इस देश के नाइट क्लब में लगी थी भीषण आग

दरअसल, हम बात कर रहे हैं यूरोपीय देश उत्तर मैसेडोनिया के एक नाइट क्लब में लगी आग के बारे में. इसी साल मार्च के महीने में उत्तरी मैसेडोनिया के एक नाइट क्लब में भीषण आग लग गई थी. जिसमें 59 लोगों की जान गई थी. ये आग उस वक्त लगी एक नाइट क्लब में आयोजित एक म्यूजिक प्रोग्राम में करीब 1,500 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे.

हिप-हॉप जोड़ी डीएनके के कार्यक्रम के दौरान हुआ था हादसा

बताया गय कि आग लगने की ये घटना उत्तर मैसेडोनिया की राजधानी स्कोप्जे से लगभग 100 किलोमीटर पूर्व में स्थित कोकानी शहर के एक डिस्कोथेक में हुई थी. एजेंसी के मुताबिक, लगभग 30,000 लोगों वाले इस एक छोटे से शहर के नाइट क्लब 'पल्स' में देश की लोकप्रिय हिप-हॉप जोड़ी डीएनके का एक कार्यक्रम चल रहा था. इस कार्यक्रम में ज्यादातर युवा शामिल हुए थे. तभी तड़के सुबह करीब तीन बजे नाइट क्लब में आग लग गई. जिस वक्त नाइट क्लब में आग गई. तब नाइट क्लब के अंदर 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे.

तभी अचानक से नाइट क्लब में आग भड़क उठी और तेज़ी से नाइट क्लब की छत तक फैल गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे नाइट क्लब को घेर लिया. आग लगने से नाइट क्लब में भगदड़ मच गई. जहां युवा धुएं के बीच भाग रहे थे तो वहीं संगीतकार लोगों से जल्द से जल्द बाहर निकलने की अपील कर रहे थे. जब तक लोग नाइट क्लब से निकलकर अपनी जान बचा पाते, तब तक जलने और दम घुटने से 56 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई बुरी तरह से झुलस गए.

ये भी पढ़ें: Goa Nightclub Fire: गोवा के नाइट क्लब में जश्न के बीच जोरदार धमाका, चारों तरफ मची चीख-पुकार, आग की लपटों में घिरे लोग, 25 की मौत

चीन में भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

बता दें कि नाइट क्लब और रेस्टोरेस्ट में आग लगी की ऐसी ही घटनाएं कई बार चीन में भी हो चुकी हैं. इसी साल अप्रैल के महीने में चीन के एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई थी. जिसमें 22 लोगों की जान गई थी. आग लगने की ये घटना चीन के लियाओनिंग प्रांत के लियाओयांग शहर के एक रेस्तरां में लगी थी. इस आग लगने की घटना में 22 लोगों की मौत हुई थी जबकि 3 लोग घायल हुए थे. आग लगने की ये घटना दोपहर के समय हुई थी. जब लोग लंच के लिए रेस्टोरेंट पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर की हवा अभी भी 'बेहद खराब', कई इलाकों में एक्यूआई 350 के पार

Goa Nightclub Fire
Advertisment