Goa Nightclub Fire: गोवा के नाइट क्लब में जश्न के बीच जोरदार धमाका, चारों तरफ मची चीख-पुकार, आग की लपटों में घिरे लोग, 25 की मौत

Goa Nightclub Fire: गोवा के अरपोरा गांव के एक नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट से भीषण आग लग गई, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई. इनमें ज्यादातर कर्मचारी थे. सीएम सावंत ने जांच के आदेश दिए और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही.

Goa Nightclub Fire: गोवा के अरपोरा गांव के एक नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट से भीषण आग लग गई, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई. इनमें ज्यादातर कर्मचारी थे. सीएम सावंत ने जांच के आदेश दिए और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Goa-cylinder-blast

Goa Nightclub Fire: गोवा के अरपोरा गांव में शनिवार (6 दिसंबर) देर रात एक नाइट क्लब में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में ज्यादातर नाइट क्लब में काम करने वाले कर्मचारी हैं. कई लोगों की मौत दम घुटने से हुई, जबकि कुछ लोग आग में जल भी गए.

Advertisment

गोवा पुलिस के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि आग की शुरुआती वजह सिलेंडर ब्लास्ट मानी जा रही है. उन्होंने कहा कि अब तक 25 शव बरामद किए गए हैं, जिनमें तीन महिलाएं और 4 टूरिस्ट भी शामिल हैं. अधिकांश शव क्लब के किचन एरिया से मिले, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक कर्मचारी थे.

कब लगी आग?

दमकल विभाग के मुताबिक आग रात करीब 12 बजे लगी. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. नाइट क्लब में उस समय काफी लोग मौजूद थे. कई लोग समय रहते बाहर निकल गए और उन्होंने ही पुलिस और प्रशासन को घटना की सूचना दी.

सीएम ने हालात का लिया जायजा

बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि 25 लोगों में से तीन की मौत जलने से हुई तथा बाकी लोगों की मौत दम घुटने से हुई. मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि नाइट क्लब ने फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं किया था. उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे क्लब मैनेजमेंट के लोग हों या सरकारी अधिकारी जिन्होंने लापरवाही की.

सीएम प्रमोद सावंत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह गोवा के लिए बहुत दुखद दिन है. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस घटना की पूरी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा नियमों में हुई किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

फिलहाल रेस्क्यू टीमें अभी भी तलाशी अभियान में लगी हुई हैं और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. आग के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने गोवा में किया श्रीराम की 77 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण

Goa News Goa Nightclub Fire
Advertisment