Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर की हवा अभी भी 'बेहद खराब', कई इलाकों में एक्यूआई 350 के पार

Delhi AQI: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा अक्टूबर से अभी तक खराब बनी हुई है. रविवार (7 दिसंबर) को भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों मे वायु गुणवत्ता सूचकांक 350 के पार दर्ज किया गया.

Delhi AQI: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा अक्टूबर से अभी तक खराब बनी हुई है. रविवार (7 दिसंबर) को भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों मे वायु गुणवत्ता सूचकांक 350 के पार दर्ज किया गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi AQI Today 7 December

दिल्ली की हवा अभी भी बेहद खराब Photograph: (ANI)

Delhi AQI: राजधानी दिल्ली समेत आसपास के शहरों की हवा अभी भी बेहद खराब बनी हुई है. रविवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर के आसमान में धुंध की चादर छाई रही. राष्ट्रीय राजधानी में अक्टूबर से लेकर अब तक हवा खराब बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, आज यानी रविवार सुबह दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 305 दर्ज किया गया, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में रहा.

Advertisment

साफ हवा के लिए तरसे दिल्ली के लोग

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हर साल दिवाली के आसपास प्रदूषण का स्तर बेहद खराब हो जाता है. इस साल भी दिवाली के बाद से दिल्ली की हवा इंसानों की सेहत के लायक नहीं रही है. जिसका नतीजा ये है कि दिल्ली वाले साफ हवा के लिए तरस गए हैं. रविवार यानी 7 दिल्ली को राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. इनमें आनंद विहार इलाके में एक्यूआई 327, बवाना में 352, बुराड़ी में 319 और चांदनी चौक में वायु गुणवत्ता सूचकांक 308 दर्ज किया गया.

वहीं दिल्ली के द्वारका में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 309 दर्ज किया गया. जबकि दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास 227, आईटीओ इलाके में 307, जहांगीरपुरी में 336 और लोधी रोड इलाके में एक्यूआई 281 दर्ज किया गया. वहीं मुंडका में 365, रोहिणी में 341, विवेक विहार इलाके में 304 और वजीरपुरी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 337 दर्ज किया गया.

दिल्ली के आसपास के इलाकों की ऐसी रही हवा

उधर दिल्ली से नोएडा सेक्टर-62 में आज सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 272 दर्ज किया गया. जबकि गाजियाबाद के वसुंधरा में एक्यूआई 324 और इंदिरापुरम में 268 दर्ज किया गया. वहीं हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर-51 में AQI 234 और फरीदाबाद के सेक्टर-11 में 180 रिकॉर्ड किया गया. बता दें कि इससे एक दिन पहले यानी शनिवार (6 दिसंबर) को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 333 दर्ज किया गया था. जो बेहद खराब श्रेणी में था.

ये भी पढ़ें: Goa Nightclub Fire: गोवा के नाइट क्लब में जश्न के बीच जोरदार धमाका, चारों तरफ मची चीख-पुकार, आग की लपटों में घिरे लोग, 25 की मौत

Delhi AQI
Advertisment