/newsnation/media/media_files/2025/12/07/delhi-aqi-today-7-december-2025-12-07-09-31-09.jpg)
दिल्ली की हवा अभी भी बेहद खराब Photograph: (ANI)
Delhi AQI: राजधानी दिल्ली समेत आसपास के शहरों की हवा अभी भी बेहद खराब बनी हुई है. रविवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर के आसमान में धुंध की चादर छाई रही. राष्ट्रीय राजधानी में अक्टूबर से लेकर अब तक हवा खराब बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, आज यानी रविवार सुबह दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 305 दर्ज किया गया, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में रहा.
साफ हवा के लिए तरसे दिल्ली के लोग
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हर साल दिवाली के आसपास प्रदूषण का स्तर बेहद खराब हो जाता है. इस साल भी दिवाली के बाद से दिल्ली की हवा इंसानों की सेहत के लायक नहीं रही है. जिसका नतीजा ये है कि दिल्ली वाले साफ हवा के लिए तरस गए हैं. रविवार यानी 7 दिल्ली को राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. इनमें आनंद विहार इलाके में एक्यूआई 327, बवाना में 352, बुराड़ी में 319 और चांदनी चौक में वायु गुणवत्ता सूचकांक 308 दर्ज किया गया.
#WATCH | Delhi | Visuals from the Anand Vihar area as a layer of toxic smog blankets the city. AQI (Air Quality Index) around the area is 327, categorised as 'Very Poor', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/rFF1fh6Thz
— ANI (@ANI) December 7, 2025
वहीं दिल्ली के द्वारका में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 309 दर्ज किया गया. जबकि दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास 227, आईटीओ इलाके में 307, जहांगीरपुरी में 336 और लोधी रोड इलाके में एक्यूआई 281 दर्ज किया गया. वहीं मुंडका में 365, रोहिणी में 341, विवेक विहार इलाके में 304 और वजीरपुरी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 337 दर्ज किया गया.
दिल्ली के आसपास के इलाकों की ऐसी रही हवा
उधर दिल्ली से नोएडा सेक्टर-62 में आज सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 272 दर्ज किया गया. जबकि गाजियाबाद के वसुंधरा में एक्यूआई 324 और इंदिरापुरम में 268 दर्ज किया गया. वहीं हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर-51 में AQI 234 और फरीदाबाद के सेक्टर-11 में 180 रिकॉर्ड किया गया. बता दें कि इससे एक दिन पहले यानी शनिवार (6 दिसंबर) को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 333 दर्ज किया गया था. जो बेहद खराब श्रेणी में था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us