दुनियाभर में कोविड-19 संक्रमण के मामले 3.96 करोड़ हुए

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार दुनिया में कोरोनो वायरस (Corona Virus) मामलों की कुल संख्या 3.96 करोड़ हो गई है. वहीं मौतों की संख्या 11 लाख से अधिक हो गई हैं.

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार दुनिया में कोरोनो वायरस (Corona Virus) मामलों की कुल संख्या 3.96 करोड़ हो गई है. वहीं मौतों की संख्या 11 लाख से अधिक हो गई हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Newyork Corona Virus

न्यूयॉर्क के बाजार में फिर से उमड़ने लगी है भीड़.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार दुनिया में कोरोना वायरस (Corona Virus) मामलों की कुल संख्या 3.96 करोड़ हो गई है. वहीं मौतों की संख्या 11 लाख से अधिक हो गई हैं. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने ताजा अपडेट में खुलासा किया है कि रविवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 3,96,08,809 और मृत्यु संख्या 11,08,800 हो गई है. दुनिया में अमेरिका (America) में सबसे अधिक 81,06,384 मामले और 2,19,286 मौतें दर्ज हो चुकी हैं. 74,32,680 मामलों के साथ भारत (India) दूसरे स्थान पर है. यहां कुल 1,12,998 मौतें हो चुकी हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः 'शौर्यचक्र विजेता की हत्या के पीछे खालिस्तान समर्थकों का हाथ'

मौतों के मामलों में भी अमेरिका नंबर 1
वहीं दुनिया में मौतों की संख्या के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील 1,53,675 के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं अधिकतम मामलों की संख्या वाली सूची में 15 शीर्ष देशों में ब्राजील (52,24,362), रूस (13,76,020), अर्जेंटीना (9,79,119), कोलंबिया (9,52,371), स्पेन (9,36,560), फ्रांस (8,76,342), पेरू (8,62,417), मेक्सिको (8,47,108), यूके (7,08,298), दक्षिण अफ्रीका (7,02,131), ईरान (5,26,490), चिली (4,90,003), इराक (4,23,524), इटली (4,02,536) और बांग्लादेश (3,87,295) हैं.

यह भी पढ़ेंः बाराबंकी कांड में बड़ा खुलासा: दलित लड़की का रेप नहीं, गैंगरेप हुआ था

10 हजार से ज्यादा मौत वाले देश
ऐसे देश जिनमें अब तक 10 हजार से ज्यादा मौतें हुईं हैं, उनमें मेक्सिको (86,059), ब्रिटेन (43,669), इटली (36,474), स्पेन (33,775), पेरू (33,648), फ्रांस (33,325), ईरान (30,123), कोलम्बिया (28,803), अर्जेंटीना (26,107), रूस (23,857), दक्षिण अफ्रीका (18,408), चिली (13,588), इंडोनेशिया (12,431), इक्वाडोर (12,375), बेल्जियम (10,392) और इराक (10,198) शामिल हैं.

covid-19 brazil भारत corona-virus कोरोनावायरस America अमेरिका ब्राजील Worldwide
      
Advertisment