US Wildfire: हवाई द्वीप के जंगलों में लगी सदी की सबसे भीषण आग, अब तक 89 लोगों की मौत

US Wildfire: संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (फेमा) के मुताबिक, लाहिना के पुनर्निर्माण की लागत $5.5 बिलियन आंकी गई थी, जिसमें 2,200 से अधिक संरचनाएं क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गईं हैं साथ ही 2,100 एकड़ (850 हेक्टेयर) से अधिक जल गईं हैं.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Hawaii wildfire

Hawaii Wildfires ( Photo Credit : Social Media)

US Wildfire: अमेरिका के हवाई द्वीप पर स्थित माउई के जंगलों में पिछले दिनों लगी भीषण आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. इस आग में जलकर अब तक 89 लोगों की मौत हो चुकी है. इस भीषण आग को अमेरिका में सदी की सबसे भीषण आग माना जा रहा है. इस आग ने कई रिहायसी इलाकों को भी अपने चपेट में ले लिया है. इस आग में कई ऐतिहासिक स्थल जल कर खाक हो चुके हैं. अमेरिका के मौसम विभाग के मुताबिक, हवाई के जंगल में लगी भीषण आग का जिम्मेदार चक्रवात डोरा है. इसी चक्रवात की तेज हवाओं के चलते ही आग तेजी से फैली है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Weather Update: पहाड़ों के साथ यूपी और बिहार में भी बारिश की संभावना, उत्तराखंड में रेड अलर्ट

इस आग से हुई क्षति का असर शनिवार को देखा गया. जब खोजी दल कुत्तों के साथ लाहिना के खंडहरों की छानबीन कर रहे थे. चार दिन बाद तेजी से बढ़ती आग ने ऐतिहासिक रिसॉर्ट शहर को नष्ट कर दिया. तमाम इमारतें और कारें इस आग में नष्ट हो गईं.

संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (फेमा) के मुताबिक, लाहिना के पुनर्निर्माण की लागत $5.5 बिलियन आंकी गई थी, जिसमें 2,200 से अधिक संरचनाएं क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गईं हैं साथ ही 2,100 एकड़ (850 हेक्टेयर) से अधिक जल गईं हैं. स्थानीय गवर्नर जोश ग्रीन ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अधिक शव मिलने से मरने वालों की संख्या में वृद्धि जारी रहेगी. वहीं स्थानीय निवासियों ने कहा कि आग ने उनके घरों को अपनी चपेट में ले लिया.

ये भी पढ़ें: Independence Day: दिल्ली में आज फुल ड्रेस रिहर्सल, 11 बजे तक बंद रहेंगे ये मार्ग, इन रास्तों से जाने की न करें गलती

प्रशांत महासागर में कूदकर लोगों ने बचाई जान

उन्होंने कहा कि समय रहते लोगों को चेतावनी जारी की जाती तो नुकसान को बचाया जा सकता था और कई लोगों की जान भी बच सकती थी. बता दें कि भीषण आग से बचने के लिए कई लोगों को प्रशांत महासागर में कूदने को मजबूर होना पड़ा. बता दें कि हवाई के जंगल में लोगों को चेतावनी के लिए द्वीप के चारों और सायरन तैनात हैं. जिससे प्राकृतिक आपदा के दौरान लोगों को सतर्क किया जा सके और उन्हें बचाया जा सके. लेकिन बिजली की आपूर्ति न होने की वजह से ये सायरन नहीं बच पाए. जिससे लोगों को जंगल में लगी आग के बारे में कोई चेतावनी नहीं मिल पाई.

राज्य की अटॉर्नी जनरल, ऐनी लोपेज़ ने कहा कि वह आग लगने से पहले और उसके दौरान निर्णय लेने की समीक्षा शुरू कर रही थीं. स्थानीय अधिकारियों ने आग पर समय रहते काबू पाने में हुई विफलता का जिक्र करते हुए कहा कि संचार नेटवर्क की विफलता, एक अपतटीय तूफान से शक्तिशाली हवा के झोंके और दर्जनों मील दूर एक अलग जंगल की आग की वजह से इसे शांत नहीं किया जा सका.

ये भी पढ़ें: IND vs WI: तो क्या अब टी20 विश्व कप के लिए रोहित शर्मा के बंद हुए रास्ते!

मंगलवार को भड़की थी जंगल में आग

बता दें कि हवाई के जंगल में मंगलवार को भड़की आग लग गई जो इतिहास में अब तक की सबसे भीषण प्राकृतिक आपदा मानी जा रही है. जिससे मरने वालों की संख्या ने 1960 में आई सुनामी को भी पीछे छोड़ दिया. जिसमें हवाई के अमेरिकी राज्य बनने के एक साल बाद 61 लोग मारे गए थे. साल 2018 में कैलिफोर्निया के पैराडाइज शहर में लगी आग में 85 लोग मारे गए थे. वहीं 1918 के बाद से जंगल की आग से मरने वालों की सबसे अधिक संख्या है, जब मिनेसोटा और विस्कॉन्सिन में क्लोक्वेट आग ने 453 लोगों की जान ले ली थी.

HIGHLIGHTS

  • हवाई के जंगल में लगी आग से अब तक 89 की मौत
  • सैकड़ों घर तबाह, राहत बचाव अभियान जारी
  • आग से ऐतिहासिक रिसॉर्ट शहर नष्ट

Source : News Nation Bureau

International News US Wildfires World News Hawaii Wildfires Maui wildfires US fire
      
Advertisment