IND vs WI: तो क्या अब टी20 विश्व कप के लिए रोहित शर्मा के बंद हुए रास्ते!

IND vs WI: तो क्या अब टी20 विश्व कप के लिए रोहित शर्मा के बंद हुए रास्ते! हम ऐसा क्यों कह रहे हैं? क्या रोहित का करियर जल्द ही खत्म होने जा रहा है,

IND vs WI: तो क्या अब टी20 विश्व कप के लिए रोहित शर्मा के बंद हुए रास्ते! हम ऐसा क्यों कह रहे हैं? क्या रोहित का करियर जल्द ही खत्म होने जा रहा है,

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ind vs wi t20 world cup 2023 rohit sharma position in team india

ind vs wi t20 world cup 2023 rohit sharma position in team india( Photo Credit : Twitter)

IND vs WI: तो क्या अब टी20 विश्व कप के लिए रोहित शर्मा के बंद हुए रास्ते! हम ऐसा क्यों कह रहे हैं? क्या रोहित का करियर जल्द ही खत्म होने जा रहा है, खासतौर पर टी20 क्रिकेट. चलिए इसके बारे में विस्तार से बात करते हैं. दरअसल रोहित के करियर के ग्राफ को अगर देखेंगे तो साल 2018 के बाद से नीचे ही आता जा रहा है. हम यहां टी20 क्रिकेट के बारे में ही बात करेंगे. रोहित जहां एक तरफ रन नहीं बना पा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ युवा खिलाड़ी उनकी जगह लेने के लिए बेताब हो रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IND vs WI : तिलक वर्मा को फिफ्टी के लिए चाहिए था 1 रन, हार्दिक ने छक्का लगाकर दिलाई जीत, बुरी तरह भड़के फैंस

कल के मैच बाद मिली नई जोड़ी

कल भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा मुकाबला खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने 9 विकेट से ये मुकाबला जीत लिया. खास बात ये रही कि टीम के दोनो ओरनर्स ने कमाल की पारी खेली. टीम को जीत के करीब ले गए. एक तरफ थे शुभमन गिल और दूसरी तरफ यशस्वी. दोनो ने कोई भी कमी टीम के लिए नहीं रहने दी. टीम का पहला विकेट ही 165 रन के स्कोर पर गिरा था.

यह भी पढ़ें: IND vs WI: 'तुझे ड्रेसिंग रूम में बताता हूं', देखिए सूर्या और तिलक के बीच मजेदार बातचीत

रोहित के लिए लगातार रन बनाना है जरूरी

यानी अब भारतीय टीम के पास टी20 के लिए नई ओपनिंग जोड़ी मिल गई है. उम्मीद की जा सकती है कि दोनों ही खिलाड़ी ऐसे ही आगे जाते रहेंगे. अब बात रोहित की करें तो उनके लिए खतरे की घंटी बज गई है. रोहित को अगर टीम में रहना है तो फिर रन बनाकर टीम को देने होंगे. एक या दो मैच में रन बनाने से कुछ नहीं होगा. लगातार अच्छा खेल दिखाना ही होगा. 

Source : Sports Desk

Rohit Sharma
      
Advertisment