UNSC में भारत ने दिखाया आईना, अफगानिस्तान पर चर्चा में पाकिस्तान को छोड़ा

पाकिस्तान ने इस पर अफसोस जताते हुए कहा कि अफगानिस्तान का सबसे करीबी पड़ोसी होने के बावजूद युद्धग्रस्त देश की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में उसे आमंत्रित नहीं किया गया.

पाकिस्तान ने इस पर अफसोस जताते हुए कहा कि अफगानिस्तान का सबसे करीबी पड़ोसी होने के बावजूद युद्धग्रस्त देश की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में उसे आमंत्रित नहीं किया गया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
UNSC

अगस्त भर रहेगी भारत के पास संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कमान.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

अगस्त महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कमान संभालते ही भारत ताबड़तोड़ कदम उठा रहा है. अफगानिस्तान के मसले पर चर्चा में भारत ने पाकिस्तान को शामिल होने का न्योता ही नहीं दिया. जाहिर है इस कदम से पाकिस्तान को मिर्ची लगनी ही थी. पाकिस्तान ने इस पर अफसोस जताते हुए कहा कि अफगानिस्तान का सबसे करीबी पड़ोसी होने के बावजूद युद्धग्रस्त देश की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में उसे आमंत्रित नहीं किया गया. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (एफओ) ने एक बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र के मंच का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ झूठ फैलाने के लिए किया गया और उसे अपनी बात रखने का मौका तक नहीं दिया गया.

Advertisment

15 देशों की परिषद ने की चर्चा
प्राप्त जानकारी के अनुसार अगस्त महीने के लिए यूनएनएससी के अध्यक्ष भारत की अगुवाई में 15 देशों की शक्तिशाली सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा के लिए बैठक का आयोजन किया था, जिसमें पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया गया था. संयुक्त राष्ट्र में अफगानिस्तान के राजदूत गुलाम इसाकजई ने सुरक्षा परिषद से कहा कि तालिबान को पाकिस्तान से सुरक्षित पनाहगाह, जंगी मशीनों की आपूर्ति और रसद लाइन की सुविधा मिल रही है.

यह भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में हथियारों का जखीरा बरामद

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने निकाली खीझ
इस पर पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'पाकिस्तान ने सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष से अनुरोध किया था कि उसे परिषद के सत्र को संबोधित करने और अफगान शांति प्रक्रिया पर अपना दृष्टिकोण रखने का मौका दिया जाए, लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि इसके बजाय इस मंच का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ झूठ फैलाने के लिए किया गया.'

यह भी पढ़ेंः LAC पर जवानों को अमेरिकी रायफल और स्विस पिस्टल, बढ़ी मारक क्षमता

भारत के हाथों है कमान
दरअसल, अगस्त महीने में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कमान भारत के पास है. बतौर अध्यक्ष भारत का पहला कार्य दिवस सोमवार यानी 2 अगस्त से शुरू हुआ. सुरक्षा परिषद के एक अस्थायी सदस्य के रूप में भारत का दो साल का कार्यकाल 1 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ. यह सुरक्षा परिषद के गैर स्थायी सदस्य के तौर पर 2021-22 कार्यकाल के दौरान भारत की पहली अध्यक्षता है. भारत अगले साल दिसंबर में फिर से सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करेगा.

HIGHLIGHTS

  • भारत ने आतंकवाद पोषक पाकिस्तान को बैठक से रखा दरकिनार
  • पाकिस्तान ने निकाली खीझ और दिया भारत के खिलाफ बयान
  • अफगानिस्तान ने भी लगाए पाकिस्तान पर तीखे आरोप
INDIA pakistan पाकिस्तान afghanistan taliban भारत UNSC अफगानिस्तान तालिबान आतंकवाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यूएनएससी No Invitation
      
Advertisment