/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/08/crime-97.jpg)
स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में हथियारों का जखीरा बरामद( Photo Credit : @DCPDwark)
स्वतंत्रता दिवस आने से पहले दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. स्पेशल स्टाफ की टीम ने हथियार सप्लायर को 20 आधुनिक पिस्टल और 4 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आर्म सप्लायर का नाम मुफीद है. मुफीद पुलिस को चकमा देने के मकसद से गुब्बारा विक्रेता बनकर गैंगस्टरों को हथियारों की सप्लाई करता था.आरोपी को जाफरपुर कलां इलाके में पकड़ा गया है. पुलिस इससे पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी मुफीद वेश बदलकर रेड लाइट पर गुब्बारों के साथ खड़ा था. उसने गुब्बारों के पैकेट के नीचे हथियार छुपाकर रखा था. डीसीपी द्वारका ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने इसे जाफरपुर कलां इलाके से पकड़ा.
#Super_Catch#An_Operation against illegal Firearms culminated with the arrest of one desperate #Arms_Supplier Mufeed who disguised as Balloon seller by #Spl_Staff DWK. Hefty recovery of 20pistols 🔫, 4 live cartridges &balloons.@CPDelhi@DelhiPolice@PTI@ANI#Dcpdwarkapic.twitter.com/XQKhnFdC7H
— DCP/Dwarka, Delhi (@DCPDwarka) August 7, 2021
द्वारका डीसीपी संतोष मीणा ने आगे बताया कि हेड कॉन्स्टेबल रसमुद्दीन को सूचना मिली थी कि मुफीद हथियार की सप्लाई करने जाफरपुर इलाके में आने वाला है. उसी सूचना पर एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने इसका पता लगाया. जब पुलिस स्पॉट पर पहुंची तो वो गुब्बारा लेकर ऐसे खड़ा था मानों उसे बेच रहा हो. पुलिस ने जब उसकी तलाशी लेने के लिए आगे आई तो उसने कहा कि वो गुब्बारा बेचने वाला है.पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली. जिसमें से 20 पिस्टल, चार कारतूस और बैलून बरामद हुए.
पुलिस के मुताबिक तलाशी के दौरान आरोपी ने जांच टीम पर पिस्टल भी तान दी थी.लेकिन वो कुछ कर पाता उससे पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया.
HIGHLIGHTS
- 20 पिस्टल के साथ आर्म सप्लायर गिरफ्तार
- दिल्ली पुलिस स्पेशल स्टाफ टीम ने किया गिरफ्तार
- गुब्बारावाला बनकर करता था हथियारों की सप्लाई
Source : News Nation Bureau