Advertisment

इजराइल में बन रहा दुनिया का सबसे महंगा मास्क, कीमत जान होश उड़ जाएंगे

इजराइल में गहने बनाने वाली एक कम्पनी ने दावा किया है कि वह कोरोना वायरस से बचने के लिए दुनिया का सबसे महंगा मास्क बना रही है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
mask

इजराइल में बन रहा दुनिया का सबसे महंगा मास्क, कीमत जान होश उड़ जाएंगे( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

इजराइल (Israel) में गहने बनाने वाली एक कम्पनी ने दावा किया है कि वह कोरोना वायरस से बचने के लिए दुनिया का सबसे महंगा मास्क बना रही है, जिसकी कीमत 15 लाख डॉलर होगी. सोने के इस मास्क (Mask) में हीरे भी लगे होंगे. डिजाइनर इस्साक लेवी ने बताया कि 18 कैरट सोने से बने इस मास्क में 3,600 काले तथा सफेद हीरे और एन99 फिल्टर लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: चीन के खिलाफ उग्र हुए कारोबारी, शुरू किया चीन भारत छोड़ो अभियान

एक खरीददार की मांग पर इसे बनाया जा रहा है. ‘यवेल कम्पनी’ के मालिक लेवी ने बताया कि खरीददार की दो और मांगें थीं कि यह साल के अंत तक बन जाए और यह विश्व में सबसे महंगा हो.

यह भी पढ़ें: 24 घंटों में कोरोना के 62 हजार से ज्यादा मामले, आंकड़ा 22 लाख के पार

लेवी ने क्रेता की पहचान उजागर करने से मना कर दिया, लेकिन इतना जरूर बताया कि वह अमेरिका में रहने वाले एक चीनी उद्योगपति हैं. उन्होंने कहा, 'मैं खुश हूं कि इस मास्क के जरिए इस बेहद चुनौतीपूर्ण समय में मेरे कर्मचारियों को काम मिला.'

मास्क corona-virus Israel Mask इजराइल
Advertisment
Advertisment
Advertisment