Advertisment

नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की उच्चस्तरीय बैठक में भारत के साथ सीमा विवाद पर चर्चा की गई

कम्युनिस्ट पार्टी की स्थायी समिति की शनिवार को यहां हुई बैठक के दौरान भारत के साथ सीमा विवाद और 50 कर‍ोड़ डॉलर की प्रस्तावित अमेरिकी अनुदान सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
flag

नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक में भारत सीमा विवाद पर चर्चा हुई( Photo Credit : फाइल फोटो)

 कम्युनिस्ट पार्टी की स्थायी समिति की शनिवार को यहां हुई बैठक के दौरान भारत के साथ सीमा विवाद और 50 कर‍ोड़ डॉलर की प्रस्तावित अमेरिकी अनुदान सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. सूत्रों ने यह जानकारी दी. नेपाल ने पिछले सप्ताह संविधान संशोधन के जरिये देश के मानचित्र को फिर से बनाने की प्रक्रिया पूरी कर ली थी.

Advertisment

नेपाल ने नए मानचित्र में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण भारत के तीन इलाकों लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा को अपने इलाके में दिखाया है. नेपाल की संसद द्वारा नए राजनीतिक मानचित्र को आम सहमति से मंजूरी दिये जाने के बाद भारत ने नेपाल के दावों को अस्वीकार करते हुए इसे कृत्रिम विस्तार बताया था. सूत्रों के अनुसार शनिवार को नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) की 48 सदस्यीय स्थायी समिति की बैठक दौरान अधिकतर वक्ताओं ने नेपाल-भारत सीमा विवाद पर चर्चा की और नया मानचित्र तैयार करने के सरकार के हालिया कदम को ''नेपाल की राष्ट्रीय एकता एवं संप्रभुता को मजबूती देने वाला कदम'' करार दिया.

इसे भी पढ़ें: ED से पूछताछ के बाद बोले अहमद पटेल, मोदी और शाह के मेहमान आए थे, सवाल पूछा और मैंने जवाब दिया

हालांकि, उन्होंने सीमा विवाद पर भारत के साथ बाचतीच करने में सरकार की अक्षमता पर सवाल भी उठाए. बैठक में मौजूद रहे एनसीपी के नेता गणेश शाह के मुताबिक इस दौरान विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने दावा किया कि नेपाल ने भारत से कई बार सीमा के मुद्दे पर बातचीत की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद भी पड़ोसी देश ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.

Advertisment

ग्यावली ने बैठक के दौरान कहा, 'नेपाल चाहता है कि राजनीतिक संवाद के जरिये सीमा विवाद हल हो और वार्ता के जरिये इस विषय का सामधान करने के लिये लगातार कोशिश की जाएगी.’ उन्होंने कहा कि भारत के टीवी चैनल और प्रिंट मीडिया सीमा विवाद को तूल दे रही है. शाह ने कहा कि मंगलवार को एक बार फिर स्थायी समिति की बैठक होगी, जिसमें सीमा विवाद के अलावा नागरिकता विधेयक, कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम और अमेरिका से मिलने वाली 50 करोड़ डॉलर के अनुदान जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

प्रधानमंत्री ओली ने शनिवार को कुछ देर लिये बैठक में शिरकत की. ओली के करीबियों ने बताया कि वह व्यस्त कार्यक्रम और स्वास्थ्य कारण से पहली दो बैठकों में शामिल नहीं हो पाए. सूत्रों ने कहा कि ओली शनिवार को कुछ देर के लिये बैठक में शामिल हुए और स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर वहां से चले गए. एनसीपी के एक नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ओली की पहली दो बैठकों में अनुपस्थिति से यह प्रदर्शित होता है कि उनके और पार्टी के काय्रकारी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के बीच मतभेद बढ़ रहे है.

और पढ़ें: हम आक्रमण नहीं करना चाहते हैं, लेकिन कोई तिरछी निगाह से देखें तो उखाड़ फेंकेंगे, बोले गडकरी

Advertisment

प्रचंड ने पहले भी और एक बार फिर कहा है कि सरकार और पार्टी के बीच समन्वय का अभाव है तथा वह एनसीपी द्वारा ‘‘एक व्यक्ति एक पद की नीति’’ का पालन करने पर जोर दे रहे है. ओली सरकार जिस तरीके से कोविड-19 संकट से निपट रही है वह दोनों नेताओं के बीच मतभेद का एक मुख्य मुद्दा है. उल्लेखनीय है कि देश में कोविड-19 की स्थिति की निगरानी के लिये एक सर्वदलीय समिति गठित करने के प्रचंड की सलाह को को ओली अनसुना कर रहे हैं. 

Source : Bhasha

nepal India-Nepal Relationship KP Sharma Oli
Advertisment
Advertisment