/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/27/nitin-gadkari-31.jpg)
नितिन गडकरी( Photo Credit : ANi)
केंद्रीय मंत्रीनितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शनिवार को कहा कि देश की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में इन छह साल में जो काम हुआ है वह बीते 50 -60 साल में भी नहीं हुआ. गडकरी भारतीय जनता पार्टी की 'राजस्थान जनसंवाद वर्चुअल रैली' को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि हम किसी पर आक्रमण नहीं करना चाहते, लेकिन अगर हमारी तरफ कोई तिरछी निगाहों से देखेगा तो उसकी निगाहों को उखाड़ कर फेंक दिया जाएगा.
उन्होंने कहा, 'देश की आतंरिक व बाह्य सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. हम पहले दिन से कहते आ रहे हैं कि राष्ट्रवाद हमारा ध्येय है. यह राष्ट्र सुखी बने, समृद्ध बने, संपन्न बने और शक्तिशाली बने. गांव गरीब मजदूर किसान का कल्याण हो. भय, भूख, आतंक व भ्रष्टाचार से मुक्त हिंदुस्तान बने यही विचार लेकर हमने काम किया है. इसलिए आज हमारी सभी सीमाएं सुरक्षित हैं.'
इसे भी पढ़ें:चीन की हर हरकत पर भारत की नजर, लद्दाख में तैनात किए ये खतरनाक मिसाइलें
गडकरी ने कहा कहा, 'छह साल के अपने कार्यकाल में हमारी सरकार ने आंतरिक व बाह्य सुरक्षा के लिए जो काम किया है .. मैं विश्वास के साथ कहूंगा कि 50-60 साल में जो नहीं हो सका वह छह साल के अपने कार्यकाल में हमारी सरकार ने कर दिखाया.'
नितिन गडकरी ने आगे कहा कि हम विस्तारवादी नहीं हैं और कभी भी किसी भी देश में आतंकवाद का समर्थन नहीं किया है. हम शांति और अहिंसा चाहते हैं लेकिन मेरा मानना है कि केवल शक्तिशाली ही अपने लोगों का बचाव कर सकते हैं और शांति स्थापित कर सकते हैं. इसलिए हम भारत को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं.
We're not expansionists&never supported terrorism in any country. We want peace&non-violence but I believe that only powerful can defend their people&establish peace. That's why we're working to strengthen India:Union Minister Nitin Gadkari at 'Rajasthan Jan Samvad' virtual rally pic.twitter.com/FWm6LLyEJm
— ANI (@ANI) June 27, 2020
और पढ़ें: चीन तनाव पर शरद पवार ने कांग्रेस को याद दिलाया 1962, कहा- हमें अतीत नहीं भूलना चाहिए...
उन्होंने कहा, ‘देश में आतंकवाद की घटनाएं नहीं के बराबर हैं. कानून व्यवस्था सुरक्षित है. माओवाद व आतंकवादी समाप्ति के कगार पर हैं और हमारे शूरवीर नौजवान देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं. पहली बार ऐसी स्थिति देश में बनाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार को है. इस बात का हम सबको गर्व है.'
Source : Bhasha/News Nation Bureau