काबुल के लोगों को तालिबान का बड़ा फरमान- अब करना होगा यह काम

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां अराजकता का माहौल है. तालिबान के लड़ाके खुलेआम आतंक मचा रहे हैं.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Taliban

Taliban ( Photo Credit : the washington post)

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां अराजकता का माहौल है. तालिबान के लड़ाके खुलेआम आतंक मचा रहे हैं. इसके साथ ही तालिबान भी अफगानी लोगों पर नए-नए फरमान लागू कर रहा है. इस बीच तालिबान ने काबुल के लोगों को एक नया फरमान सुनाया है. तालिबान ने लोगों से सरकारी संपत्ति और गाड़ियां सौंपने को कहा है. इसके साथ ही लोगों से एक हफ्तेके भीतर सारे हथियार सौंपने को भी कहा गया है. वहीं, खबर मिली है कि काबुल एयरपोर्ट पर एक बार फिर फायरिंग हो रही है. जिसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों के अफरा-तफरी का माहौल है. हालांकि अभी तक गोलीबारी में किसी के मारने जाने की खबर सामने नहीं आई है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः बदलती दुनिया को देखते हुए सुरक्षा घेरा मजबूत करने की जरूरतः राजनाथ सिंह

टोलो न्यूज के अनुसार यह बयान तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद की ओर से आया है. मुजाहिद ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अफगानी नागरिक सरकारी संपत्ति, हथियार, गोला-बारूद तालिबानी लड़ाकों को नहीं सौंपते हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि काबुल में जिन लोगों के पास हथियार, गोला-बारूद और या अन्य कोई सरकारी प्रोपर्टी है, उसको सात दिनों के भीतर इस्लामिक अमीरात के संबंधित विभागों में जमा करा दें. आपको बता दें इससे पहले तालिबान ने इमामों से जुमे के दिन खास उपदेश देने का आग्रह किया था. कहा गया था कि इमाम इन उपदेशों में लोगों से सत्ता के आदेशों का पालन करने को कहें. 

यह खबर भी पढ़ें- कैसा है कल्याण सिंह का परिवार? बेटा सांसद तो पोता संभाल रहा यह जिम्मेदारी

अफगानिस्तान में स्थिति 'संकट में संकट' की तरह है और यह आवश्यक होगा कि मानवीय निकाय और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय मौजूदा संकट पर अपनी आंखें बंद न करें. इंटरनेशनल कमेटी ऑफ द रेड क्रास के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. आईसीआरसी के प्रवक्ता फ्लोरियन सेरिक्स ने गुरुवार को समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि कई अफगान लोगों की स्थिति पहले भी दुखद थी, और अब भी है. उन्होंने कहा, "सौभाग्य से काबुल में कोई लड़ाई नहीं हुई, लेकिन अन्य क्षेत्रों में, दूसरे शहरों में लड़ाई हुई, और जब हम पूरे देश में काम करते हैं तो हम झगड़े के मुद्दों से बहुत चिंतित होते हैं." अधिकारी ने कहा, "यह एक बहुत ही चिंताजनक क्षण है। हमने अपने अस्पतालों में घायल लोगों का एक प्रवाह देखा। हमने नष्ट बुनियादी ढांचे को देखा। लोगों ने अपने घर और संपत्ति खो दी है."

Source : News Nation Bureau

Taliban Terrorist taliban-takeover-afghanistan afghanistan-news-in-hindi afghanistan-taliban-war afghanistan-fights-taliban afghanistan-fight-taliban afghanistan-taliban afghanistan-news taliban in afghanistan 2021 afghanistan-latest-news
      
Advertisment