logo-image

श्रीलंका 5वां बिम्सटेक शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा

श्रीलंका 5वां बिम्सटेक शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा

Updated on: 27 Mar 2022, 08:20 PM

कोलंबो:

श्रीलंका सोमवार से बुधवार तक पांचवें बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल (बिम्सटेक) शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह आयोजन हाइब्रिड मोड में होगा और बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल और थाईलैंड के विदेश मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी रविवार को श्रीलंका पहुंचेंगे।

हालांकि म्यांमार के विदेश मंत्री वर्चुअल तौर पर भाग लेंगे।

मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल और थाईलैंड के नेताओं के साथ बिम्सटेक शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।

एक बयान में कहा गया है कि नेता और वरिष्ठ अधिकारी बिम्सटेक की प्रगति और भविष्य पर चर्चा करेंगे। शिखर सम्मेलन के दौरान बिम्सटेक चार्टर को अपनाने की उम्मीद है।

बिम्सटेक बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड सहित दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के सात देशों का समूह है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.