logo-image

लंदन: नैचुरल हिस्ट्री म्यूजियम के बाहर फुटपाथ पर चढ़ी कार, कई घायल

लंदन के साउथ केंगिस्टन इलाके में स्थित नैचुरल हिस्ट्री म्यूजियम के पास फुटपाथ पर चढी कार की टक्कर से पैदल यात्री घायल हो गए।

Updated on: 07 Oct 2017, 08:50 PM

highlights

  • नैचुरल हिस्ट्री म्यूजियम के पास फुटपाथ पर चढी कार की टक्कर से पैदल यात्री घायल
  • पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है 

नई दिल्ली:

लंदन के साउथ केंगिस्टन इलाके में स्थित नैचुरल हिस्ट्री म्यूजियम के पास फुटपाथ पर चढी कार की टक्कर से कई पैदल यात्री घायल हो गए। इसके बाद कार वहां खड़े अन्य वाहनों से भिड़ गई। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और घटना के पीछे मकसद की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने कहा, 'इस घटना के पीछे के कारणों और मकसद को जानने के लिए पूछताछ की जा रही हैं।' म्यूजियम ने ट्विटर पर कहा कि वह "गंभीर घटना" के बाद पुलिस के साथ काम कर रहा था और इसके बारे में ज्यादा जानकारी वह बाद में देगा। 

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद है और लंदन एंबुलेंस सर्विस को बुला लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक फुटपाथ पर चढ़ने वाली टोयटा प्रियस एक लाइसेंसी टैक्सी कैब है। बता दें कि पिछले एक साल में ब्रिटेन में 5 हमले हो चुके हैं जिनमें से 3 में वाहन शामिल थे।

इसे भी पढ़ें: पीएम ने दिया JAM का फॉर्मूला, कहा-देश में नहीं होगा 'डिजिटल डिवाइड'