वैज्ञानिकों ने खोजा कोविड-19 से जुड़ी गंभीर बीमारियों से बच्चों के बचे रहने का राज

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि मनुष्यों में पाया जाने वाला अणु एंजियोटेन्सिन या एसीई2 किशोरों के मुकाबले बच्चों में कम संख्या में पाया जाता है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Coronavirus  COVID 19

वैज्ञानिकों ने खोजा कोविड-19 से बच्चों के बचे रहने का राज( Photo Credit : फाइल फोटो)

बच्चों में फेफड़ों के काम करने के तौर-तरीके और रोग प्रतिरक्षा प्रणाली के कामकाज में थोड़े अंतर से पता चल सकता है कि वयस्कों के मुकाबले कोविड-19 (COVID-19) से जुड़ी गंभीर बीमारियों से बच्चे कैसे ज्यादा बचे रहते हैं. अमेरिका (America) में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास हेल्थ साइंस सेंटर के वैज्ञानिकों ने कहा कि अमेरिका की 22 प्रतिशत आबादी 18 साल तक के बच्चों की है, लेकिन देश में कोविड-19 के पहले 1,49,082 मामलों में करीब 1.7 फीसदी मामले ही इस आयु वर्ग से जुड़े हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: लखनऊ नंबर की कार से उज्जैन पहुंचा था विकास दुबे! महाकाल मंदिर के पास मिली गाड़ी

यह अनुसंधान अमेरिकी पत्रिका 'लंग सेलुलर एंड मोलेक्यूलर फिजियोलॉजी' में प्रकाशित हुआ है. अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि मनुष्यों में पाया जाने वाला अणु एंजियोटेन्सिन या एसीई2 किशोरों के मुकाबले बच्चों में कम संख्या में पाया जाता है. यह अणु कोरोना वायरस को कोशिकाओं तक पहुंचने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: 24 घंटों में कोरोना के 24 हजार से ज्यादा मामले, कुल आंकड़ा 8 लाख के करीब

अध्ययन के सह-लेखक मैथ्यू हार्टिंग ने कहा, 'एसीई2 विषाणु के प्रवेश के लिए अहम होता है और यह बच्चों में कम संख्या में पाया जाता है क्योंकि ये उम्र के साथ बढ़ते हैं.' वैज्ञानिकों का कहना है कि बच्चों में रोग प्रतिरक्षा प्रणाली किशोरों के मुकाबले अलग तरीके से काम करती है जिससे बच्चों में गंभीर बीमारी होने का खतरा कम रहता है.

यह वीडियो देखें: 

corona-virus covid-19
      
Advertisment