logo-image

24 घंटों में कोरोना के 24 हजार से ज्यादा मामले, कुल आंकड़ा 8 लाख के करीब

देशभर में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल आंकड़ा 8 लाख के कीरब पहुंच गया है

Updated on: 09 Jul 2020, 10:21 AM

नई दिल्ली:

देशभर में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल आंकड़ा 8 लाख के कीरब पहुंच गया है. भारत में पिछले 24घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 24,879मामले सामने आए जबकि 487 मौतें हुईं. देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,67,296 है जिसमें 2,69,789 सक्रिय मामले है. वहीं 4,76,377 लोग ठीक हुए हैं 21,129 लोगों की मौत हो गई है.

वहीं दूसरी ओर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की ओर से बताया गया है कि 8 जुलाई तक 1,07,40,832 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें से 2, 67 061 सैंपल की जांच कल यानी बुधवार को हो चुकी है.

वहीं दूसरी ओर दिल्ली सरकार अपनी संशोधित 'कोविड प्रतिक्रिया योजना' के तहत अब दिहाड़ी मजदूरों, घरेलू सहायकों, ऑटो चालकों और सब्जी विक्रेताओं का ब्योरा रखने के साथ ही उनकी जांच शुरू करेगी. एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशालय ने एक आदेश में कहा कि यह निषिद्ध क्षेत्रों, बफर जोन और अन्य इलाकों में घर-घर सर्वे करके अत्यधिक जोखिम की श्रेणी में आने वाले लोगों (60 वर्ष से अधिक और अन्य बीमारियों से ग्रसित) की सूची बनाने के साथ ही इनकी स्क्रीनिंग शुरू करेगी.

आदेश के मुताबिक, नगर निगम, आरडब्ल्यूए, पुलिस एवं अन्य विभागों की सहायता से 'विशेष निगरानी समूह' को लेकर सूची तैयार की जाएगी, जिसमें रिक्शा चालक, प्लम्बर,बिजली का काम करने वाले, बढ़ई, ऑटो-टैक्सी चालक, पार्सल बांटने वाले, घरेलू सहायक आदि शामिल रहेंगे। इसके मुताबिक, सभी जिलों को 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र वाले लोगों और ऐसे लोगों की सूची तैयार करने को कहा गया है जोकि उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर जैसी बीमारियों से ग्रसित हैं.