रूसी सेना से टकराने के लिए यूक्रेन की इस महिला सांसद ने उठाई बंदूक, देखें Photo

russia ukraine war : यूक्रेन पर लगातार तीसरे दिन भी रूस का अटैक जारी है. इस हमले के बाद यूक्रेन से जहां दम तोड़ते और मुल्क छोड़कर भागते लोगों की तस्वीरें सामने आई हैं तो वहीं कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो लोगों का हौसला बढ़ा रही हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
ukraine female parliamentarian

यूक्रेन की इस महिला सांसद ने उठाई बंदूक( Photo Credit : ANI)

russia ukraine war : यूक्रेन पर लगातार तीसरे दिन भी रूस का अटैक जारी है. इस हमले के बाद यूक्रेन से जहां दम तोड़ते और मुल्क छोड़कर भागते लोगों की तस्वीरें सामने आई हैं तो वहीं कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो लोगों का हौसला बढ़ा रही हैं. रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन की एक महिला सांसद ने अपने हाथों में हथियार थाम लिया है. अब सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल हो रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : सचिन, विराट इसलिए बड़े प्लेयर्स हैं, जादू ऐसे ही नहीं बना

यूक्रेन की महिला सांसद का नाम किरा रुडिक है. उन्होंने बंदूक थामे अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा है कि मैं बंदूक चलाना सीख रही हूं. अब तो हथियार उठाना जरूरी है. हालांकि, हथियार उठाना किसी सपने की तरह लगता है. मैंने कुछ दिन पहले तक कभी इस बारे में नहीं सोचा था, लेकिन यूक्रेन की महिलाएं अब पुरुषों की तरह ही अपनी धरती की रक्षा करेंगी.

यह भी पढ़ें : राजदूत एडम बुराकोव्स्की बोले- यूक्रेन में रूस की कार्रवाई पोलैंड के नागरिकों के लिए भी समस्या

रूसी सेना ने यूक्रेन में भारी मात्रा में पश्विमी देशों के हथियार बरामद किए

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन में अपने छापामार अभियान में रूसी सेना ने ऐसे अनेक हथियारों का जखीरा बरामद किया है, जो पश्चिमी देशों में बनाए गए थे और हाल ही के महीनों में इनकी आपूर्ति यूक्रेनी सेना को की गई थी. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशनेकोव ने बताया कि इन बरामद हथियारों में अमेरिकी जेवलिन टैंक नाशक मिसाइल प्रणालियां और ब्रिटेन में बनी एनएलएडब्ल्यू प्रणालियां शामिल हैं. इसमें कहा गया है कि कुल मिलाकर रूसी सेना ने यूक्रेन के 211 सैन्य प्रतिष्ठानों को नष्ट किया है. इनमें 17 कमान पोस्ट और यूक्रेनी सेना के संचार केंद्रों के अलावा 19 एस 300 और टैंक नाशक प्रणालियां, 39 राडार केंद्र, छह लड़ाकू विमान, एक हेलीकॉप्टर, पांच यूएवी शामिल हैं, जिन्हें नष्ट किया गया है.

HIGHLIGHTS

  • यूक्रेन पर लगातार तीसरे दिन भी रूस का अटैक जारी है
  • यूक्रेन की एक महिला सांसद ने अपने हाथों में हथियार थाम लिया
  • यूक्रेन की महिलाएं अब पुरुषों की तरह ही अपनी धरती की रक्षा करेंगी
russia ukraine war russia ukraine war update news russia ukraine putin kraine war Russia Ukraine latest News ukraine latest news ukraine crisis news updates russia-and-ukraine-war
      
Advertisment