/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/26/poland-60.jpg)
पोलैंड के राजदूत एडम बुराकोव्स्की ( Photo Credit : TWITTER HANDLE)
यूक्रेन पर रूस के हमले का आज तीसरा दिन है. लोग अब किसी भी अनहोनी से बचने के लिए हर वो संभव कोशिश कर रहे हैं, जो उनके वश में है. हजारों लोग शहर छोड़कर दूसरे देशों में पलायन करते देखे जा सकते हैं. कार, बस, ट्रेनें और पैदल ही पोलैंड-हंगरी की तरफ निकल रहे हैं. कुछ लोग शेल्टर,अंडरग्राउंड सब-वे में रह रहे हैं. उम्मीद यही है कि जल्द सब कुछ सामान्य हो जाएगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति वेलोडिमीर जेलेंस्की ने रूस से संवाद का आह्वान किया है. जेलेंस्की ने कहा कि बातचीत की मेज पर हर समाधान है. लेकिन रूस की तरफ से हमला जारी है.
यह भी पढ़ें: भारत-रूस के बीच नहीं प्रभावित होंगे व्यापारिक रिश्ते, निकाला जा रहा तोड़
इस बीच भारत में पोलैंड के राजदूत एडम बुराकोव्स्की ने कहा कि पोलैंड और अन्य यूरोपीय संघ के देश रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले की निंदा करते हैं. पोलैंड यूक्रेन के साथ खड़ा है, हम रूसी आक्रमण की निंदा करते हैं. यूक्रेनियन बहुत देशभक्त लोग हैं जो अपने देश के लिए लड़ रहे हैं.
Poland and other EU countries condemn the attack on Ukraine by Russia: Ambassador of Poland to India, Adam Burakowski, in Delhi pic.twitter.com/KD0Hoob0Tg
— ANI (@ANI) February 26, 2022
पोलैंड के राजदूत एडम बुराकोव्स्की ने कहा कि यूक्रेन में रूस की आक्रामक कार्रवाई ने हमारे नागरिकों के लिए भी एक बड़ी समस्या खड़ी कर दी है. भारतीय जो यूक्रेन में रूसी बमों से बच गए हैं, हम उन्हें पोलैंड में पार करने में मदद कर रहे हैं.
The aggressive action by Russia in Ukraine has created a major problem for our citizens too. Indians who have escaped the Russian bombs in Ukraine, we are helping them cross into Poland: Ambassador of Poland to India, Adam Burakowski, in Delhi pic.twitter.com/MWOxsDKOin
— ANI (@ANI) February 26, 2022
Source : News Nation Bureau