Corona Crisis में सबसे भयावह होगा पाकिस्तान, कोविड-19 के रोजाना औसतन 1 हजार मामले

पाकिस्तान (Pakistan) में रोजाना कोरोना के औसतन एक हजार मामले दर्ज किए गए हैं. यह संख्या मध्य अप्रैल की संख्या की तुलना में दोगुनी है.

पाकिस्तान (Pakistan) में रोजाना कोरोना के औसतन एक हजार मामले दर्ज किए गए हैं. यह संख्या मध्य अप्रैल की संख्या की तुलना में दोगुनी है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Pakistan Corona Virus

पाकिस्तान में हर रोज बढ़ रहे हैं मामले.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पाकिस्तान में कोरोना वायरस (Corona Virus) के तेजी से फैलने पर चिंता जताते हुए कहा है कि देश में अब इस बीमारी के रोजाना औसतन एक हजार मामले सामने आ रहे हैं. डब्ल्यूएचओ की बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि एक हफ्ते में पाकिस्तान (Pakistan) में रोजाना कोरोना के औसतन एक हजार मामले दर्ज किए गए हैं. यह संख्या मध्य अप्रैल की संख्या की तुलना में दोगुनी है. देश में गुरुवार शाम तक कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 24648 तक पहुंच गई. अब तक 585 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः  Good News: कोरोना संक्रमण देने वाले चीन में बनी वैक्सीन बंदरों पर रही असरदार

सर्वाधिक मौतें खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में
पाकिस्तान में बीते दिन कोरोना वायरस के 1523 मामले सामने आए. अभी तक किसी एक दिन में इस बीमारी के इतने मामले दर्ज नहीं हुए थे. इसकी एक वजह
यह भी है कि देश में कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ी है जिससे मामले सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान में कोरोना के कारण सर्वाधिक मौतें खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुई हैं, जबकि कुल मरीजों की संख्या के मामले में प्रांत शीर्ष पर नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कुल पुष्ट मामलों का 84 फीसदी 20 से 64 वर्ष के मरीजों से जुड़ा हुआ है. 74 फीसदी मौतें 50 से 79 साल के बीच के मरीजों की हुई हैं.

यह भी पढ़ेंः मौलाना साद के ससुर का कोरोना जाँच के लिए लिया गया सैंपल लैब से गायब

पाकिस्तान में शिक्षण संस्थान 15 जुलाई तक बंद
पाकिस्तान में सभी शिक्षण संस्थाओं को 15 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही यह भी फैसला किया गया है कि बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी और बीते साल के नंबर के आधार पर आगे की कक्षाओं में दाखिला दिया जाएगा. पाकिस्तान के संघीय शिक्षा मंत्री शफकत महमूद ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि देश में सभी शिक्षण संस्थानों को 15 जुलाई तक के लिए बंद करने का फैसला किया गया है. कोरोना वायरस महामारी के कारण शिक्षण संस्थानों को पहले 15 मई तक के लिए बंद करने का फैसला किया गया था जिसकी अवधि अब बढ़ा दी गई है.

HIGHLIGHTS

  • रोजाना औसतन एक हजार मामले सामने आ रहे हैं.
  • संख्या मध्य अप्रैल की संख्या की तुलना में दोगुनी.
  • अब तक संक्रमण के 585 मरीजों की मौत हो चुकी है.
covid-19 Corona Lockdown corona-virus imran-khan pakistan WHO
Advertisment