logo-image

पाकिस्तान को बेहतर भविष्य के लिए हाफिज़ सईद पर लगाना होगा लगाम: हुसैन हक्कानी

पाकिस्तान को अपने रवैये में बदलाव करना होगा और भारत के साथ बेहतर संबंध की भी पहल करनी होगी।

Updated on: 07 Jan 2018, 07:34 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजनायिक हुसैन हक्कानी ने न्यूज़ नेशन से बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच के संबंधों को लेकर खुलकर बातचीत की।

हक्कानी ने न्यूज़ नेशन से बातचीत करते हुए कहा कि पाकिस्तान को अपने रवैये में बदलाव करना होगा और भारत के साथ बेहतर संबंध की भी पहल करनी होगी।

उन्होंने कहा, 'पूरे विश्व में पाकिस्तान की जो नकारात्मक छवि बनी है उसके लिए उनकी अपनी सोच ज़िम्मेदार है। अगर वो पाकिस्तान की छवि बदलना चाहते हैं तो उन्हें अपने एजेंडे को बदलना होगा। इसके साथ ही अपने पड़ोसी देशों के साथ संबंध को बेहतर करने की दिशा में पहल करना होगा।'

आगे उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान अगर जल्द ही हाफिज़ सईद और अन्य आतंकी संगठनों पर लगाम लगाने की दिशा में पहल नहीं करता है तो फिर उन्हें अच्छे दिन देखने में काफी लंबा समय लगेगा।'

कश्मीर मुद्दे पर हक्कानी ने कहा, 'कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए ज़रूरी है कि भारत-पाकिस्तान पहले दोस्ती करे। दोस्ती के बाद ही संबंध बेहतर करने की दिशा में पहल की जा सकती है।'

और पढ़ेंः महबूबा ने की भारत-पाक से अपील, जम्मू-कश्मीर के शांति के लिए बात करें दोनों देश

वहीं जब पूर्व राजनायिक से पाकिस्तान और चीन के बीच के संबंधों के लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'चीन पाकिस्तान का समर्थन इसलिए करता है क्योंकि वो भारत पर एक दबाव बनाए रखना चाहता है। पाकिस्तान अगर इन बातों को समझने में देरी करेगा तो उनके अपने पड़ोसियों के साथ संबंध ऐसे ही ख़राब रहेगा। बेहतर है कि वो अपनी सोच में जल्द बदलाव करे।' 

इसके साथ ही हुसैन हक्कानी ने दोनो देश की मीडिया को अपने रवैये में बदलाव करने की नसीहत देत हुए कहा, 'भारत-पाकिस्तान की मीडिया को भी अपने तरीके में बदलाव करने की ज़रूरत है। दोनों देश की मीडिया भारत-पाक के मसले पर बढ़-चढ़कर बोलती है जो नहीं होना चाहिए। इस तरह की बाते दोनों देशों के लोगों को भड़काती है इसलिए ज़रूरी है कि भड़काऊ बयान से बचें।'

वहीं पाकिस्तान के साथ अमेरिका के संबंधों को लेकर उन्होंने कहा, 'अमेरिका को पाकिस्तान से कोई ख़ास प्रेम नहीं है लेकिन चूकि उन्हें उस संबंध की वजह से फायदा होता है इसलिए इनकी मजबूरी है कि वो सुधार करें।'

और पढ़ें- सीजफायर से जान-माल की हिफाजत करेगी मोदी सरकार, पाकिस्तान की सीमा से लगे इलाकों में बनेंगे 14,000 बंकर्स