Pakistan Afghanistan Border Clash : अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पड़ने वाली चमन सीमा (chaman Borader) पर जंग जैसी स्थिति है. चमन सीमा पर अफगानिस्तान के सुरक्षाबलों ने गुरुवार को अचानक से गोलीबारी कर दी. इस गोलीबारी में पाकिस्तान के एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अब पाकिस्तान की सेना को पड़ोसी देश अफगानिस्तान की फायरिंग का जवाब देना भारी पड़ रहा है. पड़ोसी देश के कड़े तेवर देखकर पाकिस्तान पूरी तरह से बैकफुट पर आ है.
यह भी पढ़ें : Freedom of Expression : KIFF 2022 में बोले Amitabh Bachchan- आज भी नहीं है बोलने की आजादी
पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने अफगानिस्तान द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग की जानकारी दी है. एक हफ्ते से भी कम समय में फायरिंग की ये दूसरी वारदात है. जियो न्यूज के अनुसार, इस घटना की इस बात से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि फायरिंग के बाद बार्डर के आसपास वाले इलाके को पूरी तरह से खाली कराया जा रहा है और डीएचक्यू चमन में इंमरजेंसी घोषित कर दी गई है. हालांकि, बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की सेना के जवानों (Pakistani Army) ने अफगानिस्तान के सुरक्षाबलों की फायरिंग का जवाब दिया है.
यह भी पढ़ें : UNSC में विदेश मंत्री बोले, आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए जवाबदेही तय हो
वहीं, अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान को बार्डर पर नाजुक स्थिति और फायरिंग के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि कंधार के स्पिन बोल्डक में पाकिस्तानी फौज की तरफ से गोलिया चलाई गई थीं. अफगानिस्तान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख़्वारजमी का कहना है कि उनका देश मानता है कि किसी भी समस्या का निवारण सिर्फ बातचीत के माध्यम से ही हो सकता है. इस तरह से फायरिंग करके जंग के बहाने खोजना किसी भी देश के लिए ठीक नहीं है.
Source : News Nation Bureau