Advertisment

नेपाल के विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस ने केपी शर्मा ओली को बताया सनकी

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) की तरफ से एक के बाद एक दिए गए विवादास्पद बयान से देश की छवि धुमिल होने, अच्छे पड़ोसी देश के साथ का संबंध बिगाड़ने का आरोप लगाया.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
KP Oli

केपी शर्मा ओली।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की तरफ से एक के बाद एक दिए गए विवादास्पद बयान से देश की छवि धुमिल होने, अच्छे पड़ोसी देश के साथ का संबंध बिगाड़ने और आम जनता के मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए प्रमुख विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस ने पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार खोने की बात कही है.

यह भी पढ़ें- युवक ने अपने साथी को ही मारी गोली, लाश को कार्टून में बंद कर नाले में फेंक दिया

पार्टी के प्रवक्ता विश्वप्रकाश शर्मा के तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि नेपाल के अपने संस्कार, संविधान और संवेदनशीलता से अलग ओली अपनी व्यक्तिगत सनक से देश की व्यवस्था को कैद करके रखना चाहते हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि ओली का व्यवहार संस्थागत जिम्मेवारी से हटकर एक तानाशाह की तरह होता जा रहा है.

नेपाली कांग्रेस कहना है कि प्रधानमंत्री के किसी भी बयान से ना तो सरकार का और ना ही पार्टी कोई लेना देना है तो ओली किस नैतिकता से अभी तक पद पर बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें- कोरोना के बात चीन से अमेरिका में पहुंची दूसरी खतरनाक बीमारी, अलर्ट पर प्रशासन

कांग्रेस ने आरोप लगाया है की प्रधानमंत्री ओली की कथनी और करनी में बहुत ही अंतर है. वक्तव्य में कहा गया है कि जब पूरा देश कोरोना की चपेट में हो, जब बाढ़ से सैकड़ो लोगों की जान जा चुकी हो और हजारों लोग बेघर हो चुके हों ऐसे में देश के प्रधानमंत्री इन सब ज्वलंत मुद्दों पर बात करने के बजाय बिना आधार और तथ्यहीन बातें कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- PM ओली पर भड़के इकबाल अंसारी, कहा- हनुमान जी का गदा चला तो नक्शे से नेस्तनाबूत हो जाएगा नेपाल

अपने बयान में नेपाली कांग्रेस ने ओली के द्वारा नक्शा विवाद को राजनैतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया है. उसमें कहा गया है कि नक्शा विवाद के बाद उत्पन्न परिस्थिति के बाद सरकार और प्रधानमंत्री का यह दायित्व बनता है कि वो भारत के साथ गंभीरतापूर्वक कूटनीतिक वार्ता करें लेकिन बजाय इसके ओली अपने अपरिपक्व टिप्पणी के जरिये संवेदनशील मुद्दों पर भी असंवेदनशीलता प्रदर्शित कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

nepal Nepal Opposition Partyट KP Sharma Oli
Advertisment
Advertisment
Advertisment