भारत से रिश्ता नाता तोड़ने पर आमादा नेपाल, अब संसद में हिन्दी बोलने पर भी लगेगी पाबंदी?

भारत के साथ अपने सीमाओं को बंद करने के बाद नेपाल की कम्यूनिष्ट सरकार अब अदालत का सहारा लेकर नेपाल की संसद में हिन्दी में बोलने पर पाबंदी लगाने की योजना में है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Nepal Parliament

नेपाल की संसद( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत से सदियों पुराने संबंधों को तोड़ने पर अमादा नेपाल, अब अपने संसद में सांसदों को हिन्दी में बोलने पर भी पाबन्दी लगाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. भारत के साथ राजनीतिक और कूटनीतिक बातचीत के सारे रास्ते बन्द करने, भारत के साथ रहे पारिवारिक रिश्तों पर आघात पहुंचाने, भारत के साथ अपने सीमाओं को बंद करने के बाद नेपाल की कम्यूनिष्ट सरकार अब अदालत का सहारा लेकर नेपाल की संसद में हिन्दी में बोलने पर पाबंदी लगाने की योजना में है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप का विरोध करते-करते भारत विरोध पर उतरे जो बिडेन, कश्मीर-सीएए पर उलटा राग अलापा

सत्तारूढ़ दल नेपाल कम्यूनिष्ट पार्टी के वैचारिक संगठन के रूप में रहे नेपाल लयर्स एसोसिएशन से जुड़े वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में एक पीआईएल दाखिल करते हुए नेपाली संसद के किसी भी सदन में हिन्दी में बोलने पर पाबंदी लगाने की मांग की थी. जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने संसद में हिंदी बोलने देने का कारण देते हुए 15 दिनों के भीतर लिखित जवाब प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ेंः जेपी नड्डा ने लगाए आरोप, राजीव गांधी फाउंडेशन को दिया जा रहा था PMNRF का पैसा

न्यायमूर्ति प्रकाश कुमार ढुंगना की एकल पीठ ने आज अटॉर्नी जनरल के कार्यालय के माध्यम से नेपाल की संघीय सरकार और संसद सचिवालय को लिखित रूप से स्पष्टीकरण देने का आदेश जारी किया जिसमें कहा गया कि संसद में नेपाली भाषा के अलावा अन्य भाषाओं में बोलने की इजाजत क्यों दी जाती है? अधिवक्ता केशर जंग केसी और लोकेंद्र ओली ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर मांग की थी कि नेपाल के संविधान में देवनागरी लिपि की नेपाली भाषा को आधिकारिक भाषा के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

रिट याचिका में, सांसदों को संघीय संसद के दोनों सदनों में केवल नेपाली भाषा बोलने की इजाजत देने की मांग की गई है क्योंकि यह सरकारी काम की श्रेणी में आता है. रिट याचिका में अब तक जिन सांसदों द्वारा संसद में हिन्दी में भाषण दिया है उसे संसद के रिकॉर्ड से हटाने की भी मांग की गई है. नेपाल की संसद में मधेशी दल के सांसद ही अधिकांश हिन्दी में बोलते हैं या बहस में हिस्सा लेते समय हिन्दी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. हिन्दी को लेकर भी काठमांडू में जबरदस्त विरोध होता आया है.

यह भी पढ़ेंः PM मोदी वीडियो-कांफ्रेंस के माध्यम से 'आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' की करेंगे शुरुआत

नेपाल में गणतंत्र की स्थापना के बाद जब यहां पहली बार उपराष्ट्रपति ने हिन्दी भाषा में शपथ ली थी उस समय काफी बबाल मचा था और सर्वोच्च न्यायालय ने उनके शपथ ग्रहण को ही अमान्य कर दिया था. बाद में उपराष्ट्रपति परमानन्द झा को दुबारा नेपाली में शपथ लेकर ही उपराष्ट्रपति के पद की पुनर्बहाली हो पाई थी.

Source : News Nation Bureau

nepal India-Nepal Relations Hindi
      
Advertisment