PM मोदी वीडियो-कांफ्रेंस के माध्यम से 'आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' की करेंगे शुरुआत

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 'आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' की शुरुआत की. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहे.

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 'आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' की शुरुआत की. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहे.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
modi

पीएम मोदी सीएम योगी( Photo Credit : फाइल फोटो)

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra modi) आज यानि शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 'आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' की शुरुआत की. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी रहे. पीएम मोदी 11 बजे इस योजना की शुरुआत करेंगे. इस रोजगार कार्यक्रम से उत्तर प्रदेश के 1 करोड़ से ज्यादा नौकरी और रोजगार (Employment) पाने वाले लोग जुड़ेंगे. इसमें 3 प्रकार के रोजगार के कार्यक्रम जुड़े हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से प्रदेश के 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को नौकरी और रोजगार मिलेगा. इसमें अन्य राज्यों से घर लौटे प्रवासी श्रमिक और कामगार के साथ साथ स्थानीय लोग लाभान्वित होंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- आत्‍मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान: PM मोदी आज करेंगे शुरुआत, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगी नौकरी

तीन तरह के लाभार्थी

देश के सबसे बड़े इस रोजगार कार्यक्रम में तीन प्रकार के रोजगार कार्यक्रम को शामिल किया गया है. पहला भारत सरकार का आत्मनिर्भर भारत रोजगार कार्यक्रम है. इसे भारत सरकार ने प्रारंभ किया है. इसमें वे लोग शामिल हैं, जिन लोगों को इस कार्यक्रम के जरिये रोजगार दिया गया है. जबकि दूसरा एमएसएमई सेक्टर में जिन लोगों को नौकरी मिली है और सरकार ने जिन औद्योगिक संगठनों के साथ एमओयू किया है, ये लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. तीसरा कार्यक्रम स्वतः रोजगार का है. इसमें वे लोग होंगे, जिसमे उनके उद्यम के लिए बैंकों और सरकारी प्रयासों से कर्ज दिलाकर उनके रोजगार और ऊधम को शुरू करवाया गया है. ऐसे लोग भी इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे.

यह भी पढ़ें- CBSE CTET Exam 2020: 5 जुलाई को होने वाली सीटीईटी परीक्षा स्थगित, अगली तिथि की जल्द की जाएगी घोषणा

देश का सबसे बड़ा रोजगार कार्यक्रम

देश का यह सबसे बड़ा रोजगार कार्यक्रम है, जिसे दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑनलाइन माध्यम से लाभार्थियों से मुखातिब होंगे. एक दिन में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को नौकरी और रोजगार देने वाली यह सबसे बड़ी संख्या होगी, जिसमें प्रवासी और स्थानीय लोग शामिल होंगे. इसमें दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन माध्यम से उत्तर प्रदेश के 6 जिलों के लाभार्थियों से बात भी करेंगे. जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से इस कार्यक्रम के जरिये लाभार्थियों से बात करेंगे.

यह भी पढ़ें- Today History: आज ही के दिन वंदे मातरम के रचियता बंकिमचंद्र चटर्जी का जन्म हुआ था, जानें आज का इतिहास

पीएम मोदी देंगे नौकरी की चिट्ठी

29 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में जिन प्रमुख औद्योगिक संस्थाओं ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर कर ये फैसला लिया था कि प्रवासी मजदूरों को बड़ी तादाद में रोजगार मुहैया कराएंगे. ये सभी संस्थाएं 11 लाख प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन संस्थाओं की तरफ से 2 लाख प्रवासी कामगारों को नियुक्ति पत्र देंगे. आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम औद्योगिक इकाइयों की सहायता के लिए बैंकों के द्वारा 20% अधिक अतिरिक्त धनराशि कर्ज के तौर पर मुहैया कराई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उत्तर प्रदेश के 2 लाख 21 हजार इकाइयों को 5000 करोड़ का कर्ज बाटेंगे. रोजगार मेले के अलावा प्रधानमंत्री मोदी सवा लाख नई इकाइयों को लगभग 4000 करोड़ का कर्ज देंगे, जिससे चार लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.

Uttar Pradesh Lucknow Yogi Adityanath PM modi
Advertisment