logo-image

CBSE CTET Exam 2020: 5 जुलाई को होने वाली सीटीईटी परीक्षा स्थगित, अगली तिथि की जल्द की जाएगी घोषणा

5 जुलाई 2020 को होने वाली सीबीएसई की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) स्थगित कर दी गई है. इस सबंध में केंद्रीय मानव संसाधन विकासमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी दी है.

Updated on: 26 Jun 2020, 09:09 AM

नई दिल्ली:

CBSE CTET Exam 2020 : 5 जुलाई 2020 को होने वाली सीबीएसई की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) स्थगित कर दी गई है. इस सबंध में केंद्रीय मानव संसाधन विकासमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh pokhriyal nishank) ने जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 5 जुलाई 2020 को सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटीईटी परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. स्‍थितियां अनुकूल होने पर अगली तिथि की जल्द घोषणा की जाएगी.

यह भी पढ़ें- CBSE Board Exams 2020: सीबीएसई आज जारी करेगा नया नोटिफिकेशन, साढ़े 10 बजे होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

14वें एडिशन की सीटीईटी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया

इस संबधं में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने भी नोटिफिेकेशन जारी कर सीटीईटी के प्रवेश पत्र के लिए परेशान हो रहे लाखों उम्मीदवारों को बताया है कि 5 जुलाई को प्रस्तावित 14वें एडिशन की सीटीईटी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि इस परीक्षा के लिए दो दिन पहले सीबीएसई ने एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए थे. लेकिन कुछ जिलों में अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिल पा रहे थे, जिससे वे काफी परेशान थे. अभ्यर्थी लगातार CTET की आधिकारिक वेबसाइट और सीबीएसई की वेबसाइट चेक कर रहे थे जिससे कि उनकी समस्या के निदान के संबंध में कोई सूचना मिले. इसी बीच गुरुवार को दोपहर सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उसने से जुलाई में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें- हांगकांग पर अमेरिकी सीनेट ने लिया यह बड़ा फैसला, अब क्या करेगा चीन

10वीं 12वीं की परीक्षा रद्द

कोरोना के चलते CBSE की 10वीं और 12वीं की लंबित परीक्षाओं का मामला फिर गरमा गया है. केंद्र की ओर से SG तुषार मेहता ने बताया कि CBSE ने 1 जुलाई से होने वाली परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है. SG तुषार मेहता ने कहा कि जब माहौल उपयुक्त होगा, तब CBSE की परीक्षाएं आयोजित होंगी. SG तुषार मेहता ने साफ किया CBSE की 10वीं क्लास के लिए परीक्षा पूरी तरह से रद्द रहेगी. 12वीं के छात्रों के लिए विकल्प दिया जाएगा. या तो वो इंटरनल असेसमेंट के आधार पर उनको मार्क के लिए राजी हो या फिर माहौल उपयुक्त होने पर परीक्षा दें.

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: त्राल में सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध आतंकी को मार गिराया, ऑपरेशन जारी

15 जुलाई तक 10वीं और 12वी दोनों की परीक्षाओं का परिणाम घोषित

इंटरनल अससेनेन्ट के आधार पर 15 जुलाई तक 10वीं और 12वी दोनों की परीक्षाओं का परिणाम घोषित हो जाएगा. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को यह भी बताया कि मार्किंग की नई व्यवस्था समेत बाकी बातों पर कल तक अधिसूचना जारी हो जाएगी. ICSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया. ICSE में सिर्फ इंटरनल असेसमेंट के आधार पर परिणाम घोषित होगा. ICSE छात्रो को परीक्षा में बैठने का विकल्प नहीं देगा.