logo-image

अफगानिस्तान में फौजी कार्रवाई के दौरान IS और तालिबान के 16 आतंकवादी ढ़ेर

अभियान के दौरान आईएस के छिपाए गए हथियारों को भी नष्ट किया गया।

Updated on: 04 Apr 2017, 10:16 PM

काबुल:

अफगानिस्तान में संघर्ष के दौरान तालिबान और इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 16 आतंकवादी मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस के हवाले से बताया कि नांगरहार प्रांत के अचिन जिले में हुए संघर्ष के दौरान इस्लामिक स्टेट के 9 आतंकवादी मारे गए और दो को गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस ने कहा कि अभियान के दौरान आईएस के छिपाए गए हथियारों को भी नष्ट किया गया।

अफगानिस्तान की सेना ने एक बयान में बताया गया कि बल्ख प्रांत के चिमतल जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों और तालिबान आतंकवादियों के बीच हुए संघर्ष में छह आतंकवादी मारे गए और 18 घायल हुए।

ये भी पढ़ें- आईपीएल 10 : किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलेंगे ईशांत शर्मा, नीलामी में नहीं मिला था कोई खरीददार

इस बयान में यह भी कहा गया कि कुंदुज प्रांत में सुरक्षा चौकियों पर हुए हमले में सुरक्षा बलों ने शत्रुओं को पीछे खदेड़ दिया। इसमें एक आतंकवादी मारा गया और दूसरा घायल हो गया।

यह संघर्ष तालिबान से जुड़े 200 आतंकियों के चिमतल में सरकार के समक्ष आत्मसमर्पण करने के दो दिन बाद हुए हैं।

तालिबान और आईएस नांगरहार प्रांत के नाजियन जिले, बातिकोट और अचिन में सक्रिय हैं।

ये भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ कैबिनेट का तोहफा, किसानों के 35 हजार करोड़ रुपये के कर्ज माफ