पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना पहुंचे, 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा
अमेरिका में कानून बना 'वन बिग ब्यूटीफुल' बिल, राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में किए विधेयक पर हस्ताक्षर
अर्जेंटीना में भारतीय समुदाय उत्साहित, पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी
पटना में मशहूर उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, गांधी मैदान के पास दिया गया वारदात को अंजाम
भारत की मार के बाद पाकिस्तान का चीनी हथियारों से उठा भरोसा, अब इस देश से सुरक्षा की आस
Sambhal Road Accident: संभल में हादसे ने छीनी खुशियां, कार की टक्कर से दूल्हे समेत 5 की मौत, पसरा मातम
Kolkata Rape Case: लड़कियों को छेड़ना, हर बात पर गोली मारने की धमकी देना मनोजित के लिए था आम
IND vs ENG: एजबेस्टन में चला मियां मैजिक, 407 पर ऑलआउट इंग्लैंड, भारत के पास अभी भी है इतने रनों की बढ़त

उत्तर कोरिया की जनता के सामने रो पड़े तानाशाह किम जोंग, इस वजह से मांगी माफी

उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (kim jong un) का एक अलग ही रूप देखने को मिला. किम जोंग ने अपने देश की जनता से माफी मांगते वक्त रो पड़े.

उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (kim jong un) का एक अलग ही रूप देखने को मिला. किम जोंग ने अपने देश की जनता से माफी मांगते वक्त रो पड़े.

author-image
nitu pandey
New Update
kim jong un

जनता के सामने रो पड़े तानाशाह किम जोंग, इस वजह से मांगी माफी( Photo Credit : PTI)

उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (kim jong un) का एक अलग ही रूप देखने को मिला. किम जोंग ने अपने देश की जनता से माफी मांगते वक्त रो पड़े. सनकी तानाशाह किम जोंग ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के वक्त वो जनता के साथ खड़े नहीं रह सके. 

Advertisment

किम जोंग अपनी पार्टी की 75वीं सालगिरह पर जनता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वो भावुक हो उठे. उन्होंने कहा कि वो जनता के विश्वास पर खरा नहीं उतर सके. इसलिए वो माफी मांगते हैं. इस दौरान किम जोंग की आंखों में आंसू आ गए. वो अपना चश्मा उतर कर अपनी आंखें पोछी. 

इसे भी पढ़ें:फारूख अब्दुल्ला और राहुल गांधी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं: BJP 

किम जोंग ने अपने पिता और दादाओं के काम को याद करते हुए कहरा कि मुझे इस देश को चलाने की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन मैं उसपर खड़ा नहीं उतर पाया. मेरे प्रयास और ईमानदारी मेरे लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए पर्यापत् नहीं है. 

और पढ़ें:मोदी सरकार का सरकारी कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, LTC को करा सकेंगे कैश

इसके साथ ही उन्होंने दक्षिण कोरिया के साथ बेहतर संबंध बनाने की इच्छा जताई. उत्तर कोरिया की राजधानी  प्योंगयांग में  सैन्य परेड का आयोजन किया गया. इसके अलावा  परमाणु हथियारों से लैस 22 पहिए वाली गाड़ी पर सवार मिसाइल Hwasong-15 को दुनिया के सामने दिखाया गया. 

Source : News Nation Bureau

North Korea Kim Jong Un Military parade
      
Advertisment