/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/19/arindam-bagchi-88.jpg)
विदेश मंत्रालय का प्रवक्ता अरिंदम( Photo Credit : File Photo)
Israel-Hamas War : दुनिया में इस वक्त दो जगहों पर युद्ध चल रहा है. यूरोप में रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है तो वहीं एशिया के मिडिल ईस्ट में इजरायल और हमास आमने-सामने आ गए हैं. हमास फिलिस्तीन का एक आतंकवादी संगठन है और इसका साथ लेबनान का कट्टर पंथी संगठन हिज्बुल्लाह दे रहा है. ये दोनों युद्ध विश्व के लिए एक बड़ी चुनौती है. भारत ने इस इजरायल का समर्थन किया है. इस बीच भारत के विदेश मंत्रालय ने ऑपरेशन अजय को लेकर बड़ी जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें : Israel-Hamas War: वॉर जोन पहुंचे ऋषि सुनक ने इजरायल का किया समर्थन तो नेतन्याहू ने कह दी ये बात
इजरायल और हमास युद्ध को लेकर दुनिया दो हिस्सों में बंट गई है. एक तरफ कई मुस्लिम देशों ने हमास का सपोर्ट किया है तो वहीं अमेरिका, ब्रिटेन और भारत समेत कई देश आतंकवादी के खिलाफ इस लड़ाई में इजरालय के साथ खड़ा नजर आ रहा है. इसे लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूके प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजरायल दौरे पर पहुंचे और तेल अवीव में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की. साथ ही अमेरिका ने इजरायल को हर मदद मुहैया करने का भी भरोसा दिया है.
#WATCH विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "अजय ऑपरेशन के तहत 5 फ्लाइट में 1200 लोग वापस आए हैं इनमें से 18 नागरिक नेपाल के भी हैं और फ्लाइट भेजने का प्लान चल रहा है। परिस्थिति का जायज़ा लिया जा रहा है। गाज़ा में पहले तकरीबन 4 लोग थे लेकिन हमारे पास पुख्ता आंकड़े नहीं… pic.twitter.com/09yxgTTqSC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
यह भी पढ़ें : Telangana Election: तेलंगाना में बोले राहुल गांधी- चुनाव जीतते ही कांग्रेस तुरंत करेगी ये काम
हमास से युद्ध के बीच इजरायल में फंसे भारतीय को निकालने के लिए भारत ने ऑपरेशन अजय चलाया है. इसके तहत अबतक वॉर जोन से 1200 भारतीय निकाले गए हैं. इसे लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अजय ऑपरेशन के तहत 5 फ्लाइट में 1200 लोग वापस आए हैं, जिनमें से 18 नागरिक नेपाल के भी हैं और फ्लाइट भेजने का प्लान चल रहा है. परिस्थिति का जायज़ा लिया जा रहा है. गाजा पट्टी में पहले तकरीबन 4 लोग थे लेकिन हमारे पास पुख्ता आंकड़े नहीं हैं, वेस्ट बैंक में 12-13 लोग थे. गाज़ा में स्थिति ऐसी है कि वहां से निकलना थोड़ा मुश्किल है.
Source : News Nation Bureau