Telangana Assembly Election 2023 : देश के पांच राज्यों में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर चुनाव आयोग ने इलेक्शन की तारीख की घोषणा कर दी है. अब सभी राजनीतिक पार्टियां घोषणापत्र और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को तेलंगाना में करीमनगर हाउसिंग बोर्ड सर्कल से राजीव चौक तक पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने बीआरएस, बीजेपी और AIMIM पर जमकर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें : Israel-Hamas War: वॉर जोन पहुंचे ऋषि सुनक ने इजरायल का किया समर्थन तो नेतन्याहू ने कह दी ये बात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने करीमनगर में पदयात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा आपके साथ पारिवारिक रिश्ता है. चुनाव में कांग्रेस पार्टी जीतने वाली है. हम जैसे ही जीतेंगे उसके बाद हमने जो गारंटी दी है वह पूरी की जाएगी. आपको पता दें कि इस बार कांग्रेस और भाजपा का विशेष फोकस तेलंगाना पर है. दक्षिणी राज्य में जीत दर्ज करने के लिए दोनों पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस राज्य में 30 नवंबर को मतदान पड़ेंगे.
यह भी पढ़ें : Uttarakhand: इस जिले के मदरसे में पाई गई अनियमितता, जानें फिर प्रशासन ने क्या लिया एक्शन
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मेरे ऊपर 24 केस लगाए गए, मेरी संसद की सदस्यता रद्द की गई, मेरा घर मुझसे छीना गया. आपके मुख्यमंत्री के ऊपर इन्होंने कितने केस लगाए? केसीआर और उनके परिवार पर भाजपा का कोई नेता आक्रमण नहीं करता है. कोई ED, IT, CBI नहीं, क्योंकि केसीआर भाजपा की पूरी मदद करते हैं. दोनों मिले हुए हैं. दूसरी तरफ AIMIM के लोग भाजपा की मदद करने के लिए हर विधानसभा में अपने उम्मीदवार खड़े कर देते हैं. यह तीनों एक साथ मिले हुए हैं.
Source : News Nation Bureau