/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/14/china-68.jpg)
india china standoff( Photo Credit : social media )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भारत और चीन के सैनिकों की तवांग में भिड़ंत इन दिनों सुर्खियों में है. नौ दिसंबर को हुई इस घटना के बाद से संसद में भी बहस जारी है. पूरा विपक्ष सरकार पर हमलावर है. मंगलवार को संसद में इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ.
india china standoff( Photo Credit : social media )
भारत और चीन के सैनिकों की तवांग में भिड़ंत इन दिनों सुर्खियों में है. नौ दिसंबर को हुई इस घटना के बाद से संसद में भी बहस जारी है. पूरा विपक्ष सरकार पर हमलावर है. मंगलवार को संसद में इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ. विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार ने देश से इस बात को छिपाने की कोशिश की है. दरअसल 12 दिसंबर को भारतीय सेना की ओर इस हमले को लेकर अधिकारिक बयान सामने आया. इसको लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद के दोनों सदनों में मामले की पूरी जानकारी दी. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो तवांग का है.
An undated video of a clash between Indian & Chinese soldiers being shared widely in the context of the Tawang incident. Not clear where or when this video is from, but clearly not from Dec 9 incident. Don't remember seeing it before though. OSINT/Experts? pic.twitter.com/aAKOeNlBBa
— Shiv Aroor (@ShivAroor) December 13, 2022
वीडियो को देखा जा सकता है कि भारत और चीन के सैनिकों के बीच भिड़ंत हो रही है. वीडियो में भारतीय सैनिक चीन के सैनिकों को मारपीटकर पीछे धकेल रहे हैं. उन पर डंडों से वार कर रहे हैं. इस वीडियो में चीनी सैनिकों पर भारतीय सैनिक हावी हो रहे हैं. इसे देखकर भारतीय सेना के शौर्य और बहादुरी का अंदाजा लगाया जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय सैनिक संख्याबल में बहुत कम हैं. इसके बावजूद चीनी सैनिकों पर भारतीय सैनिक हावी होते दिख रहे हैं. उनकी जमकर पिटाई करते दिख रहे हैं. इसके बाद चीनी सैनिकों को पीछे हटना पड़ा.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग साझा करके इसे नौ दिसंबर का बता रहे हैं. इस वीडियो को लेकर किसी तरह का अधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है. इस वीडियो की सच्चाई की जब हमने पड़ताल की तो बात सामने आई कि यह वीडियो तवांग का नहीं है, बल्कि यह वीडियो 2020 से इंटनेट पर उपलब्ध है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो सिक्किम का है. तब भारत-चीन के सैनिक आमने-सामने आ गए थे. उस समय दोनों सेनाओं के बीच झड़प हुई थी.
Source : News Nation Bureau