कोरोना वैक्सीन पर आज मिल सकती है अच्छी खबर, बड़ी घोषणा की उम्मीद

कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ जंग में आज बड़ी खबर मिलने की उम्मीद है. ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी आज कोरोना की संभावित वैक्सीन (Corona Vaccine) के प्रारंभिक ट्रायल के नतीजों को लेकर सकारात्मक घोषणा कर सकती है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Vaccine

कोरोना वैक्सीन पर आज मिल सकती है अच्छी खबर, बड़ी घोषणा की उम्मीद( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)

कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ जंग में आज बड़ी खबर मिलने की उम्मीद है. ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी आज कोरोना की संभावित वैक्सीन (Corona Vaccine) के प्रारंभिक ट्रायल के नतीजों को लेकर सकारात्मक घोषणा कर सकती है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित इस वैक्सीन के तीसरे चरण में व्यापक पैमान पर मानव ट्रायल किया जा रहा है. पहले चरण में वैक्सीन की सुरक्षा और उसके प्रतिरोधक क्षमता का आकलन किया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः चीन से टकराव के दौर में भारत-अमेरिकी के रिश्ते हुए गहरे, अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पिओ ने कही बड़ी बात

ट्रंप के ट्वीट ने दुनिया को चौंकाया
कोरोना वैक्सीन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ट्वीट कर लोगों को चौका दिया. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा 'वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर है.' ट्रंप के इस ट्वीट के बाद दुनियाभर के लोग अमेरिका में कोरोना की सफल वैक्सीन बनाए जाने को लेकर आशंकित हैं. लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि ट्रंप ने यह ट्वीट मॉडर्ना इंक (Moderna Inc) की कामयाबी के बाद किया है.

यह भी पढ़ेंः आतंकवाद की मिलकर कमर तोड़ेंगे भारत और यूरोपीयन यूनियन : विदेश मंत्रालय

दुनिया भर के वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन पर रिसर्च कर रहे हैं. आधिकारिक तौर पर अभी तक किसी ने भी कोरोना वैक्सीन की घोषणा नहीं की है. भारत में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार ट्रालय किए जा रहे हैं. पहले घोषणा की गई थी कि भारत 15 अगस्त तक कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर बड़ी घोषणा कर सकता है लेकिन संसदीय समिति साफ कर चुकी है कि इस साल के अंत तक कोरोना वैक्सीन नहीं आने वाली है.

Source : News Nation Bureau

corona-vaccine Donald Trump corona-virus
      
Advertisment