/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/15/s-jaishankar-new-53.jpg)
विकास स्वरूप ( Photo Credit : ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 15वें भारत-यूरोपीय यूनियन (वर्चुअल) सम्मेलन को संबोधित किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन को संबोधित किया. भारत-यूरोपिय यूनियन में किन मुद्दों पर बातचीत हुई इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी.
विदेश मंत्रालय ने बताया, 'भारत और यूरोपीय संघ ने वैश्विक शांति और सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की. इसके अलावा निरस्त्रीकरण और अप्रसार के लिए अपनी मजबूत प्रतिबद्धता की पुष्टि की . आतंकवाद को मिलकर निपटने के लिए प्रतिबद्धता जताई.
भारत-यूरोपीय यूनियन सम्मेलन में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए, इसके वित्तपोषण और कट्टरपंथीकरण का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्धता जताई. भारत और यूरोपीय संघ इस संबंध में आदान-प्रदान और सहयोग तेज करेंगे.
#WATCH live: Ministry of External Affairs (MEA) briefs the media. https://t.co/He96Nj18gv
— ANI (@ANI) July 15, 2020
विदेश मंत्रालय के सचिव विकास स्वरूप (पश्चिमी) ने कहा कि 15वां भारत-ईयू शिखर सम्मेलन पूरा हो गया है. यूरोपीय संघ के साथ हमारे संबंध बहुत सक्रिय हैं. हमारे संबंध एक तरह से सभी आयामों को समाहित करते हैं. वस्तुओं को लेकर 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा व्यापार के साथ यूरोपीय यूनियन हमारा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है. हमारे बीच लगभग 40 बिलियन डॉलर का सेवा व्यापार भी है.
इसे भी पढ़ें:रक्षा मंत्रालय ने सेना को दिया 300 करोड़ तक के रक्षा खरीद का अधिकार, अब होगा ये फायदा
उन्होंने आगे बताया कि यूरोपीय संघ भारत में सबसे बड़े निवेशकों में से एक है, जिसका कुल संचयी निवेश 91 बिलियन डॉलर से भी अधिक है. उन्होंने कहा कि यह शिखर सम्मेलन बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया था. इसमें दोनों पक्षों के नेताओं के बीच आपसी सम्मान और प्रशंसा दर्शित हुई, जो उनके पिछले संबंधों की एक बानगी थी.
और पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन ने बैंकों के लिए कही ये डराने वाली बात
विकास स्वरूप ने कहा कि सम्मेलन में वैश्विक और क्षेत्रीय विकास की समीक्षा के हिस्से के रूप में चीन के साथ हमारे संबंधों का विषय भी सामने आया. इसे लेकर प्रधानमंत्री ने सामने आए. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-चीन संबंध और सीमावर्ती क्षेत्रों की मौजूदा स्थिति पर हमारे विचार साझा किए.
Source : News Nation Bureau