भगवान ही मालिक अमेरिका का, एक दिन में कोविड-19 के एक लाख मामले भी संभव

डॉ एंथनी फाउची कहा कि अगर अमेरिकी नागरिक जन स्वास्थ्य नियमों का पालन नहीं करते तो देश में एक दिन में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 1,00,000 मामले तक सामने आ सकते हैं.

डॉ एंथनी फाउची कहा कि अगर अमेरिकी नागरिक जन स्वास्थ्य नियमों का पालन नहीं करते तो देश में एक दिन में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 1,00,000 मामले तक सामने आ सकते हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
America

अमेरिका में थमता नहीं दिख रहा कोरोना संक्रमण का खतरा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

अमेरिका (America)के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची कहा कि अगर अमेरिकी नागरिक जन स्वास्थ्य नियमों का पालन नहीं करते तो देश में एक दिन में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 1,00,000 मामले तक सामने आ सकते हैं. सीनेट में स्कूल और कार्यस्थलों को दोबारा खोलने पर मंगलवार को हुई सुनवाई में उन्होंने यह बयान दिया. कुछ राज्यों में मामले बढ़ने के परिणाम के पूर्वानुमान के बारे में पूछे जाने पर फाउची ने कहा कि वह सटीक पूर्वानुमान नहीं लगा सकते लेकिन उनका मानना है कि यह 'बेहद भयावह' होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः रामदेव बोले - कोरोनिल में सभी मापदंडों का किया पालन, 10 बड़ी बीमारियों पर रिसर्च जारी

संक्रामक रोग विशेषज्ञ ने दी चेतावनी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान में संक्रामक रोगों के प्रमुख फाउची ने कहा, 'अभी एक दिन में 40 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा अगर एक दिन में 1,00,000 मामले सामने आने लगें.... और इसलिए मैं काफी चिंतित भी हूं.' फाउची ने कहा कि हाल में जिन इलाकों में मामले बढ़े है, उनसे पूरे देश में खतरा बढ़ रहा है. उन स्थानों पर भी जोखिम बढ़ रहा है जहां कोविड-19 के मामलों पर काबू पाने में सफलता हासिल हुई है. उन्होंने इस दौरान उस वीडियो फुटेज का हवाला दिया, जिनमें लोग भीड़ लगाए नजर आ रहे हैं, अक्सर मास्क के बिना निकल रहे हैं और सुरक्षा दिशानिर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Covid-19: मोदी सरकार को जीएसटी से हुई 90,917 करोड़ रुपये की कमाई

दुनियाभर में कोविड-19 के मामले 1.04 करोड़
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.04 करोड़ हो गई है. वहीं इस वायरस से अब तक 509,000 लोगों की जान जा चुकी है. मामलों की कुल संख्या बुधवार सुबह तक 10,434,835 हो गई, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 509,779 थी. अमेरिका 2,629,372 मामलों और 127,322 संक्रमण से हुई मौतों के साथ दुनिया में सबसे प्रभावित देशों में शीर्ष पर है. वहीं ब्राजील दूसरे स्थान पर है, जहां 1,402,041 संक्रमण के मामले और 59,594 मौतें हुई हैं.

यह भी पढ़ेंः  डेरेन सैमी ने उठाया सवाल, फेयर एंड लवली को क्रीम क्‍यों कहते हैं, भारत में क्‍यों....

देशों की स्थिति
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार रूस तीसरे (646,929) स्थान पर है और उसके बाद भारत (566,840), ब्रिटेन (314,160), पेरू (285,213), चिली (279,393), स्पेन (249,271), इटली (240,578), ईरान (227,662), मैक्सिको (220,657), पाकिस्तान (209,337), फ्रांस (202,063), तुर्की (199,906), जर्मनी (195,418), सऊदी अरब (190,823), दक्षिण अफ्रीका (151,209), बांग्लादेश (145,483) और कनाडा (106,097) है. वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में ब्रिटेन (43,815), इटली (34,767), फ्रांस (29,846), स्पेन (28,355), मैक्सिको (27,121), भारत (16,893) और ईरान (10,670) हैं.

HIGHLIGHTS

  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान में संक्रामक रोगों के प्रमुख फाउची की चेतावनी.
  • एक दिन में कोरोना संक्रमण के 1,00,000 मामले तक सामने आ सकते हैं.
  • दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.04 करोड़ हो गई है.
US Corona Epidemic corona-virus covid-19 America
Advertisment