FATF ने पाकिस्‍तान को फिर ग्रे लिस्‍ट में डाला, जानिए काली सूची का क्‍या हुआ

एफएटीएफ की ओर से जो नई सूची जारी की गई है, उसमें अभी भी पाकिस्‍तान को ग्रे लिस्‍ट में ही डाला गया है. एफएटीएफ वैश्‍विक आतंकवाद के वित्‍तीय निगरानी का संगठन है. जो अपनी सूची जारी करता है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
imran khan

इमरान खान PAK PM Imran Khan( Photo Credit : फाइल फोटो)

एफएटीएफ (FATF List) की ओर से जो नई सूची जारी की गई है, उसमें अभी भी पाकिस्‍तान को ग्रे लिस्‍ट (Pakistan Gray List) में ही डाला गया है. एफएटीएफ वैश्‍विक आतंकवाद के वित्‍तीय निगरानी का संगठन है. जो अपनी सूची जारी करता है. हालांकि इस बीच खबर यह भी है कि पाकिस्‍तान ने लश्‍कर ए तैयबा (Lashkar-e-Taiba) और जैश ए मोहम्‍मद (Jaish e Mohammad) जैसे आतंकी संगठनों की मदद में कोई कमी नहीं की है, लेकिन बावजूद इसके पाकिस्‍तान को अभी काली सूची में नहीं डाला गया है. इस बीच गुरुवार को विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) के प्रवक्‍ता अनुराग श्रीवास्‍तव (Anurag Srivastav) ने कहा कि पाकिस्‍तान को एफएटीएफ की ग्रे सूची में फिर से होना, हमारी स्‍थिति को बताता है. उन्‍होंने साफ तौर पर कहा कि इससे समझा जा सकता है कि पाकिस्‍तान ने आतंक के खिलाफ ठीक तरीके से लड़ाई नहीं की.  पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बने रहने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्‍तव ने कहा कि पाकिस्तान ने अपनी जमीन को ग्लोबल आतंकियों के लिए स्वर्ग बना रखा है, उसने यूएन की ओर से घोषित आतंकी संगठनों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. FATF का निर्णय इसको साबित करता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः BCCI की PCB को दो टूक, कोई आतंकी हमला नहीं होगा, तभी टीम आएगी भारत

आपको बता दें कि अमेरिका ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान ने 2019 में आतंकवाद के वित्त पोषण को रोकने और उस साल फरवरी में हुए पुलवामा हमले के बाद बड़े पैमाने पर हमलों को रोकने के लिए भारत केंद्रित आतंकवादी समूहों के खिलाफ मामूली कदम उठाए, लेकिन वह अब भी क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादी समूहों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बना हुआ है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से पाकिस्तान को दी जाने वाली अमेरिकी सहायता पर जनवरी 2018 में लगाई गई रोक 2019 में भी प्रभावी रही. उसने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकववाद के वित्त पोषण को रोकने और जैश ए मोहम्मद द्वारा पिछले साल फरवरी में जम्मू कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों के काफिले पर किए गए आतंकी हमले के बाद बड़े पैमाने पर हमले से भारत केंद्रित आतंकी संगठनों को रोकने के लिए 2019 में मामूली कदम उठाए. 

यह भी पढ़ें ः World Cup Final 2011 : जांच शुरू होते ही बयान से पलटे श्रीलंका के पूर्व खेलमंत्री, जानिए क्‍या है पूरा मामला

आतंकवाद पर देश की संसदीय-अधिकार प्राप्त समिति की वार्षिक रिपोर्ट 2019 में विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के वित्त पोषण के तीन अलग मामलों में लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद को दोषी ठहराने समेत कुछ बाह्य केंद्रित समूहों के खिलाफ कार्रवाई की. मंत्रालय ने कहा, हालांकि, पाकिस्तान क्षेत्र में केंद्रित अन्य आतंकवादी संगठनों के लिये सुरक्षित पनाहगाह बना हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया कि वह अफगान तालिबान और संबद्ध हक्कानी नेटवर्क को अपनी जमीन से संचालन की इजाजत देता है जो अफगानिस्तान को निशाना बनाते हैं, इसी तरह वो भारत को निशाना बनाने वाले लश्कर-ए-तैयबा और उससे संबद्ध अग्रिम संगठनों और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को अपनी जमीन का इस्तेमाल करने देता है. विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया, उसने अन्य ज्ञात आतंकवादियों जैसे जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक और संरा द्वारा घोषित आतंकवादी मसूद अजहर और 2008 के मुंबई हमलों के ‘प्रोजेक्ट मैनेजर’ साजिद मीर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जिनके बारे में माना जाता है कि वे पाकिस्तान में खुले घूम रहे हैं.

यह भी पढ़ें ः भारत में बनना चाहिए मैच फिक्सिंग पर कानून, जानिए किसने कही ये बात

अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया में हालांकि पाकिस्तान ने कुछ सकारात्मक योगदान किया है, जिसमें तालिबान को हिंसा कम करने के लिए उकसाना शामिल है. पाकिस्तान ने एफएटीएफ के लिए जरूरी कार्ययोजना की दिशा में कुछ प्रगति की है जिससे वह काली सूची में डाले जाने से बच गया, लेकिन 2019 में उसने कार्ययोजना के सभी बिंदुओं पर पूरी तरह अमल नहीं किया. रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अलकायदा का प्रभाव काफी हद तक कम हुआ है लेकिन संगठन के वैश्विक नेताओं और उससे संबद्ध भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा (एक्यूआईएस) लगातार उन सुदूरवर्ती इलाकों से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं जो ऐतिहासिक रूप से उनके सुरक्षित पनाहगाह के तौर पर काम करते रहे हैं.

(इनपुट भाषा)

Source : News Nation Bureau

FATF Grey List imran-khan FATF Black List
      
Advertisment