नेपाल में फिर तबाही मचा सकता है भूकंप! जानिए बार-बार क्यों हिल रही पड़ोसी देश की धरती

भू-वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी कि है कि आने वाले दिनों में भूकंप के तेज झटके आ सकते हैं. जिसके लिए उन्होंने लोगों को तैयार और सतर्क रहने को कहा है. भू-वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप फिर से आ सकता है.

भू-वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी कि है कि आने वाले दिनों में भूकंप के तेज झटके आ सकते हैं. जिसके लिए उन्होंने लोगों को तैयार और सतर्क रहने को कहा है. भू-वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप फिर से आ सकता है.

author-image
Suhel Khan
New Update
nepal earthquake

Nepal Earthquake ( Photo Credit : Social Media)

Nepal Earthquake: नेपाल में कल यानी शुक्रवार को आए तेज भूकंप के चलते कई घर गिर गए. जिसके मलबे में दबकर 132 लोगों की मौत हो गई. वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए. नेपाल के अधिकारियों के मुताबिक, मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. पड़ोसी देश में आए इस भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के अलावा बिहार और आसपास के राज्यों में महसूस किया गया. हालांकि यहां भूकंप से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ. बता दें कि इससे पहले 3 और 15 अक्टूबर को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. नेपाल में बीते एक महीने के अंदर तीसरी बार भूकंप आया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: गैस चैंबर बना दिल्ली-NCR! जानें कैसे पता करे हवा में कितना जहर?

वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

इस बीच भू-वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी कि है कि आने वाले दिनों में भूकंप के तेज झटके आ सकते हैं. जिसके लिए उन्होंने लोगों को तैयार और सतर्क रहने को कहा है. भू-वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप फिर से आ सकता है. वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के पूर्व भूकंपविज्ञानी अजय पॉल का कहना है कि शुक्रवार को आए भूकंप का केंद्र नेपाल के डोटी जिले में था. उन्होंने कहा कि ये इलाका 3 अक्टूबर को भी नेपाल में आए भूकंपों से भी प्रभावित हुआ था. उन्होंने दावा किया कि नेपाल में केंद्रीय बेल्ट को सक्रिय रूप से ऊर्जा जारी करने वाले क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है. जहां लगातार भूकंप आते हैं.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: कौन है आकांक्षा ठाकुर और PM मोदी ने क्यों लिखी उसको चिट्ठी? पढ़ें पूरा पत्र

पहले भी चेतावनी दे चुके हैं वैज्ञानिक

बता दें कि वैज्ञानिक इससे पहले भी भूकंप की भविष्यवाणी और चेतावनी दे चुके हैं कि हिमालय क्षेत्र में कभी भी एक बड़ा भूकंप आ सकता है. दरअसल, भारतीय टेक्टोनिक प्लेट उत्तर की ओर बढ़ने पर यूरेशियन प्लेट के साथ संघर्ष कर रही है. वैज्ञानिकों का दावा है कि लगभग 40-50 मिलियन वर्ष पहले भारतीय प्लेट यूरेशियन प्लेट से टकराने के लिए हिंद महासागर से उत्तर की ओर बढ़ी जिससे हिमालय का निर्माण हुआ.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: दुर्ग में बोले PM नरेंद्र मोदी- लूट के पैसों से घर भर रहे कांग्रेसी

बढ़ हो सकती है भूकंप की संभावना

विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि हिमालय पर दबाव संभवतः कई भूकंपों की संभावना को बढ़ा रहा है. एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर आठ से अधिक हो सकती है. हालांकि, अभी तक इस बात की सटीक भविष्यवाणी नहीं की गई है कि वास्तव में इतना बड़ा भूकंप कब आ सकता है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अगर ऐसा भूकंप आया तो भारी तबाही मचेगी.

Source : News Nation Bureau

world news in hindi International News earthquake news Nepal Earthquake Nepal Earthquake Today
      
Advertisment