बिहार में भाजपा सरकार बनाने के लिए काम कर रहा चुनाव आयोग : एसटी हसन
Breaking News LIVE: नामिबिया की राजधानी विंडहोक पहुंचे पीएम मोदी; राहुल गांधी पटना के लिए रवाना
प्रधानमंत्री मोदी का ब्राजील में 'राम भजन' की मधुर धुनों के साथ किया गया भव्य स्वागत
'हर 4 दिन पर दाढ़ी कलर करता हूं', टेस्ट रिटायरमेंट पर पहली बार खुलकर बोले विराट कोहली
Bharat Bandh LIVE Updates: दिल्ली-एनसीआर में नहीं दिखा असर, भारतीय मजदूर संघ ने कहा- ये सब राजनीति से प्रेरित है
Bihar Bandh LIVE: चुनाव से पहले बिहार में महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण का एलान
एमएलसी 2025 : बारिश के चलते रद्द हुआ मैच, फाइनल में पहुंची वाशिंगटन फ्रीडम
Gujarat Bridge Collapse: गुजरात में दर्दनाक हादसा, ब्रिज टूटने से कई वाहन नदी में गिरे, दो की मौत, सामने आया वीडियो
क्या रात में आप भी कपड़े पहनकर सोते हैं, तो यहां जानिए क्या है सोने का सही तरीका

Chhattisgarh: कौन है आकांक्षा ठाकुर और PM मोदी ने क्यों लिखी उसको चिट्ठी? पढ़ें पूरा पत्र

Chhattisgarh: प्रधानमंत्री ने अपने पत्र लिखा कि प्रिय आकांक्षा सुभाशीष और आशीर्वाद.  कांकेर के कार्यक्रम में आप जो स्केच लेकर आई थीं वह मुझ तक पहुंच गया है...

Chhattisgarh: प्रधानमंत्री ने अपने पत्र लिखा कि प्रिय आकांक्षा सुभाशीष और आशीर्वाद.  कांकेर के कार्यक्रम में आप जो स्केच लेकर आई थीं वह मुझ तक पहुंच गया है...

author-image
Mohit Sharma
New Update
PM Modi Letter

PM Modi Letter( Photo Credit : फाइल पिक)

Chhattisgarh:  चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के कांकेर में दो नवंबर को हुई एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्केच बनाकर लाई एक बच्ची इन दिनों खासी सुर्खियों में है. इन सुर्खियों ने वजह कुछ और नहीं, बल्कि पीएम मोदी का वह पत्र है, जो उन्होंने उनका स्केच बनाकर लानी वाली बच्ची को लिखा है. इस साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने अपना वो वादा भी पुरा कर दिया था, जिसमें उन्होंने बच्ची को पत्र लिखने की बात कही थी. दरअसल, पीएम मोदी ने कहा था कि  वह(आकांक्षा) स्केच के ऊपर अपना पता लिख दें ताकि वह उन्हें पत्र लिख सकें. पीएम मोदी कांकेर निवासी बच्ची आकांक्षा को लिखा गया यह पत्र सोशल मीडिया पर आग की वायरल हो रहा है. 

Advertisment

प्रधानमंत्री मोदी ने लैटर में क्या लिखा? 

प्रधानमंत्री ने अपने पत्र लिखा कि प्रिय आकांक्षा सुभाशीष और आशीर्वाद.  कांकेर के कार्यक्रम में आप जो स्केच लेकर आई थीं वह मुझ तक पहुंच गया है. इस स्नेहपूर्ण अभिव्यक्ति के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद. भारत की बेटियां ही देश का उज्ज्वल भविष्य हैं. आप सभी से मिलने वाला यह स्नेह और अपनापन राष्ट्र की सेवा में मेरी ताकत है. हमारी बेटियों के लिए एक स्वस्थ, सुरक्षित और सुविधाओं से युक्त राष्ट्र का निर्माण ही हमारा लक्ष्य रहा है. छत्तीसगढ़ के लोगों से मुझे हमेशा बहुत प्यार मिला है. देश की तरक्की की राह में भी प्रदेश के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया है. अगले 25 साल आप जैसे युवा साथियों और देश के लिए महत्वपूर्ण रहने वाले हैं. इन वर्षों में हमारी युवा पीढ़ी विशेष रूप से आप जैसी बेटियां, अपने सपनों को पूरा करते हुए देश के भविष्य को नई दिशा प्रदान करेंगी. आप खूब पढ़े, आगे बढ़ें और अपनी सफलताओं से परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करें. आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना.

रैली में पीएम मोदी ने की थी खूब तारीफ

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के कांकेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान कांकेर के सुभाष नगर निवासी दिनेश ठाकुर की बेटी 10 वर्षीय आकांक्षा भी उनके साथ जनसभा में गई थी.  यहां आकांक्षा अपने हाथों में खुद का बनाया हुआ प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का स्केच लेकर आई थीं. पीएम मोदी स्केच देखकर आकांक्षा की तारीफ की था और उसको चिट्ठी लिखने का आश्वासन दिया था.

Source : News Nation Bureau

PM Modi Letter chhattisgarh assembly election 2023 Chhattisgarh Assembly Election chhattisgarh assembly elections 2023 Chhattisgarh assembly elections PM Narendra Modi Letter To Akanksha Thakur PM Modi Letter to Akanksha
      
Advertisment