Advertisment

Coronavirus Updates: चीन में कोरोना वायरस से 2900 से ज्यादा की मौत

चीन में कोरोना वायरस (coronavirus) से 42 और मौतें होने की सूचना है. इसीके साथ देश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 2912 हो गई है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
coronavirus

coronavirus( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

चीन में कोरोना वायरस (coronavirus) से 42 और मौतें होने की सूचना है. इसीके साथ देश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 2912 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया इस महामारी से दुनिया भर में 3,000 लोगों की जान चली गई है और 88,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. इस घातक संक्रमण का पता पहली बार पिछले साल दिसंबर में चीन में चला था और यह अबतक 70 देशों में फैल चुका है. इस कोरोना वायरस 88,000 से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है, जिसमें से अकेले चीन में 80,000 से ज्यादा मामले हैं.

और पढ़ें: चीन की अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस का कहर, कारखानों के उत्पादन में रिकॉर्ड गिरावट

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने रविवार को कहा कि रविवार को कोरोना वायरस के 202 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके बाद मुख्य भूमि में संक्रमित मामलों की संख्या 80,026 हो गई है. नए मामलों की संख्या 22 जनवरी के बाद से सबसे कम है. तब चीनी ने आपातकालीन उपाय शुरू किए थे, जिसमें संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित वुहान शहर और 17 नगरों की पांच करोड़ की आबादी को बंद कर दिया था. एनएचसी ने अपनी प्रतिदिन की रिपोर्ट में कहा कि हुबई प्रांत में रविवार को 42 मौतें हुई हैं जिसकी राजधानी वुहान है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल मिलाकर इस बीमारी से 2,912 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 32,652 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 44,462 रोगियों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. आयोग ने कहा कि 715 लोगों के संक्रमित होने का संदेह है. हुबेई और उसकी राजधानी वुहान में कोरोना वायरस के 196 नए मामलों की पुष्टि हुई है.

स्थानीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि प्रांत में 67,103 मामले सामने आए हैं और 2,803 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से 2,227 मौतें वुहान में हुई हैं. रविवार की रात तक हांगकांग में 98 मामलों की पुष्टि हुई और दो लोगों की मौत हुई. मकाउ में 10 मामलों की पुष्टि हुई है और ताइवान में 40 मामले सामने आए हैं और एक शख्स की जान गई है. कोरोना वायरस ने ईरान में 50 लोगों की जान ले ली है. इससे इटली में 34 और दक्षिण कोरिया में 22 लोगों की मौत हुई है. ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में रविवार को पहला मामला सामने आया. 

coronavirus-updates corona-virus Coronavirus in china coronavirus death toll
Advertisment
Advertisment
Advertisment