logo-image

क्रोएशिया ने देश में प्रवेश से जुड़े सारे कोरोना प्रतिबंध हटाए

क्रोएशिया ने देश में प्रवेश से जुड़े सारे कोरोना प्रतिबंध हटाए

Updated on: 03 May 2022, 12:20 PM

जाग्रेब:

दुनिया भर के यात्री अब बिना कोई सíटफिकेट दिखाए या कोरोनावायरस के बारे में कोई स्पष्टीकरण दिए क्रोएशिया में प्रवेश कर सकते हैं। ये जानकारी क्रोएशिया के गृह मंत्रालय ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से कहा कि इस उपाय से सीमा यातायात के साथ-साथ आगामी पर्यटन सीजन में भी सुधार होने की उम्मीद है।

क्रोएशिया की सरकार ने 9 अप्रैल को कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के चलते लगाए गए लगभग सभी प्रतिबंधों को समाप्त करने की घोषणा की। अभी चिकित्सा और नर्सिग संस्थानों में केवल मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा।

इसके अलावा, यूरोपीय संघ (ईयू) देशों के यात्रियों से संबंधित सभी प्रतिबंधात्मक उपायों को भी 9 अप्रैल को हटा लिया गया, जबकि यूरोपीय संघ के बाहर के अन्य देशों के लोगों को एक निगेटिव पीसीआर टेस्ट, वैक्सीनेशन सíटफिकेट या कोरोना रिकवरी फॉर्म दिखाने के लिए बाध्य किया गया था।

बहरहाल, सरकार ने चेतावनी दी है कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाना जरूरी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.