अमेरिका में कोरोना से मचा कोहराम, 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 52 हजार मामले

अमेरिका में ही एक दिन में रिकॉर्ड 52 हजार मामले सामने आए हैं. दुनिया में कोरोना से अब तक एक करोड़ 7 लाख 93 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या पांच लाख 18 हजार के पार पहुंच गई है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Coronavirus

अमेरिका में कोरोना से मचा कोहराम, 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 52 हजार मामले( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस ने अमेरिका में कोहराम मचा दिया है. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने दुनियाभर में रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दुनिया भर में 24 घंटों में एक लाख 95 हजार 848 मामले सामने आए. ये एक दिन में अबतक की सबसे ज्यादा संख्या है. चौंकाने वाली यह है कि अकेले अमेरिका में ही एक दिन में रिकॉर्ड 52 हजार मामले सामने आए हैं. दुनिया में कोरोना से अब तक एक करोड़ 7 लाख 93 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या पांच लाख 18 हजार के पार पहुंच गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः चीन की कुटिल चाल नाकाम, अमेरिका-जर्मनी ने भारत से दोस्ती का वादा निभाया

अमेरिका में सबसे अधिक मामले
अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में सबसे ऊपर है. यहां अबतक 27.78 लाख लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं ब्राजील में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां अमेरिका के बराबर केस और मौतें दर्ज की जा रही हैं. ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कुल 44,884 हजार नए मामले आए और सबसे ज्यादा 1,057 लोगों की मौत हुई. ब्राजील के बाद रूस और भारत में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है.

अमेरिका:    केस- 2,778,152, मौतें- 130,789
ब्राजील:      केस- 1,453,369, मौतें- 60,713
रूस:          केस- 654,405, मौतें- 9,536
भारत:        केस- 605,220, मौतें- 17,848
यूके:          केस- 313,483, मौतें- 43,906
स्पेन:         केस- 296,739, मौतें- 28,363
पेरू:          केस- 288,477, मौतें- 9,860
चिली:        केस- 282,043, मौतें- 5,753
इटली:        केस- 240,760, मौतें- 34,788
ईरान:        केस- 230,211, मौतें- 10,958

यह भी पढ़ेंः चीन ने माना- 59 Apps के बैन से चीनी कंपनी को होगा 45 हजार करोड़ का नुकसान

13 देशों में दो लाख से ज्यादा केस
ब्राजील, रूस, स्पेन, यूके, इटली, भारत, पेरू, चिली, इटली, ईरान, मैक्सिको, पाकिस्तान और टर्की में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. वहीं जर्मनी और साउथ अरब में भी 1 लाख 90 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा केस के मामले में चौथे नंबर पर है, 

Source : News Nation Bureau

America Corona corona-virus covid-19
      
Advertisment