क्या अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को मान्यता देगा चीन? जानें जवाब

दुनियाभर में अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता देने और न देने को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Xi Jinping

Xi Jinping ( Photo Credit : ANI)

तालिबान ने अफगानिस्तान में अपना कब्जा जमा लिया है, जिसके चलते वहां की सरकार ने आत्मसमर्पण कर दिया है. अफगानिस्तान में अब तालिबान की सरकार होगी, जिसका हेड अली अहमद जलाली को बनाया जाएगा. वहीं, अब दुनियाभर में अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता देने और न देने को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. अमेरिका समेत कई देश जहां इसके विरोध में खड़े हैं, वहीं चीन ने तालिबान सरकार के साथ मैत्री संबंध रखने के संकेत दिए हैं. AFP न्यूज एजेंसी के हवाले से आई जानकारी में बताया कि चीन ने अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के साथ मैत्री संबंध विकसित करने की बात कही है. 

Advertisment

इसे भी पढ़ें:बाइडन के खिलाफ अफगानियों का गुस्सा फूटा, व्हाइट हाउस के बाहर नारेबाजी

वहीं, अफगानिस्तान में संकट पर ब्रिटिश सरकार ने बुधवार को संसद की बैठक बुलाने का फैसला किया है. हाउस ऑफ कॉमन्स ने इसकी पुष्टि की है कि तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर लिया है और वह राष्ट्रपति भवन में प्रवेश कर गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, संसद सत्र की बैठक के लिए सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक वेस्टमिंस्टर लौटेंगे. अमेरिका, ब्रिटिश और नाटो सैनिकों की वापसी के बीच अफगानिस्तान में हालात तेजी से बदल रहे हैं. डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा है कि प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा करने के लिए एक आपातकालीन कोबरा बैठक की.

यह भी पढ़ें : काबुल पर तालिबान का कब्जा, घोषित करेगा अफगानिस्तान का इस्लामी अमीरात

कोबरा नागरिक आकस्मिकता समिति के लिए शॉर्टहैंड है जिसे राष्ट्रीय आपातकाल या बड़े व्यवधान के मामलों को संभालने के लिए बुलाया जाता है. बैठक के बाद, जॉनसन ने संवाददाताओं से कहा कि अफगानिस्तान से बाहर निकलने के अमेरिकी फैसले ने 'चीजों को तेज' किया है और कहा कि 'कोई नहीं चाहता कि अफगानिस्तान आतंक के लिए प्रजनन स्थल बन जाए.'

Source : News Nation Bureau

taliban afghanistan-taliban-war afghanistan-fights-taliban afghanistan-fight-taliban taliban kabul attack afghanistan-taliban Terror Group Taliban Taliban State taliban capture afghanistan taliban in afghanistan 2021 taliban news taliban attcak on kabul
      
Advertisment