logo-image

कोरोना वैक्सीन आने से पहले 20 लाख लोग मर जाएंगे

कोरोना का प्रभावी वैक्सीन (Corona Vaccine) व्यापक रूप से इस्तेमाल में लाए जाने से पहले दुनियाभर में कोरोनो वायरस (Corona Virus) से मरने वालों की संख्या 20 लाख तक पहुंच सकती है.

Updated on: 26 Sep 2020, 11:18 AM

जेनेवा:

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी दी है कि कोरोना का प्रभावी वैक्सीन (Corona Vaccine) व्यापक रूप से इस्तेमाल में लाए जाने से पहले दुनियाभर में कोरोनो वायरस (Corona Virus) से मरने वालों की संख्या 20 लाख तक पहुंच सकती है. इस बीच दुनिया भर में कोरोनो वायरस मामलों की संख्या 3.24 करोड़ के पार पहुंच गई हैं जबकि 987,000 से अधिक लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः Corona: देश में मरीजों का आंकड़ा 59 लाख पार, 85 हजार से अधिक नए मामले

बीबीसी के मुताबिक, डब्ल्यूएचओ के आपातकालीन प्रमुख माइक रायन ने शुक्रवार को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ठोस कदम नहीं उठाने की स्थिति में यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है. चीन में प्रकोप शुरू होने के नौ महीने बाद दुनियाभर में कोविड -19 से मरने वालों की संख्या तेजी से 10 लाख होने की ओर बढ़ रही है. रायन ने यूरोपीय लोगों से खुद से यह पूछने का आग्रह किया कि क्या उन्होंने लॉकडाउन की आवश्यकता से बचने के लिए पर्याप्त कदम उठाए हैं.

यह भी पढ़ेंः किसानों का 'रेल रोको' आंदोलन जारी, 3 दिन और बढ़ाने का ऐलान

उन्होंने सवाल किया कि क्या सभी विकल्प लागू किए गए थे, जैसे परीक्षण और ट्रेसिंग, क्वारंटीन, आइसोलेशन, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना और हाथ धोना. इससे पहले, स्पेन की राजधानी मैड्रिड ने कोरोना के मद्देनजर आठ और जिलों में सख्त प्रतिबंध लगा दिए जो अब शहर के 10 लाख लोगों को प्रभावित करते हैं. फ्रांस में, दक्षिणी शहर मार्सिले में बार और रेस्तरां के कर्मचारियों ने अपने कार्यस्थलों को बंद करने का विरोध किया. वहीं, ब्रिटेन में दैनिक संक्रमण मामले बढ़ने के साथ कई क्षेत्रों में सख्त प्रतिबंधों की घोषणा की गई है.

यह भी पढ़ेंः मनमोहन सिंह के जन्मदिन पर राहुल बोले- उनके जैसे PM की कमी महसूस हो रही

इस बीच यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि शनिवार सुबह तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 32,471,119 रही जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 987,593 हो गई. सीएसएसई के अनुसार, 7,032,524 मामलों और 203,657 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शीर्ष पर है. वहीं, 5,818,570 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में 92,290 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंः इमरान खान से भारत ने कहा- 'खाली करो पीओके पर अवैध कब्जा' 

सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि अधिकतम कोरोना मामले वाले अन्य शीर्ष 15 देशों में ब्राजील (4,689,613), रूस (1,131,088), कोलंबिया (798,317), पेरू (794,584), मेक्सिको (720,858), स्पेन (716,481), अर्जेटीना (691,235), दक्षिण अफ्रीका (668,529), फ्रांस (552,421), चिली (453,868), ईरान (439,882), ब्रिटेन (425,766), बांग्लादेश (356,767), इराक (341,699) और सऊदी अरब (332,329) हैं. वर्तमान में कोरोना से मौतों के मामले में ब्राजील दूसरे स्थान पर है. देश में 140,537 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है.