बांग्लादेश ने प्रति व्यक्ति आय के मामले में भारत को दी मात

बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति आय अब भारत की प्रति व्यक्ति आय 1,947 डॉलर से 280 डॉलर अधिक है.

author-image
Ritika Shree
एडिट
New Update
Bangladesh

Bangladesh( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बांग्लादेश ने वित्त वर्ष 2020-2021 में अपने पड़ोसी देश भारत के मुकाबले काफी ज्यादा तरक्की की है. बांग्लादेश के योजना मंत्री एमए मन्नान ने इस हफ्ते देश की कैबिनेट को सूचित किया कि बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति आय अब 2,064 डॉलर से बढ़कर 2,227 डॉलर हो गई है. बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति आय अब भारत की प्रति व्यक्ति आय 1,947 डॉलर से 280 डॉलर अधिक है. बांग्लादेश के कैबिनेट सचिव खांडकर अनवारुल इस्लाम ने बताया, "वित्त वर्ष 2020-21 में हमारी प्रति व्यक्ति आय 2,227 डॉलर दर्ज हुई है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की प्रति व्यक्ति आय 2,064 डॉलर थी. इस दृष्टि से विकास दर 9 प्रतिशत है." साल 2007 में बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति आय भारत की तुलना में आधी थी, अब हम बेहतर तरीके से आगे बढ़ रहे है, और अगर आईएमएफ के नवीनतम वल्र्ड ईकोनॉमिक आउटलुक पर यकीन किया जाए तो साल 2025 में यह एक बार फिर से प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद के मामले में भी अपने पड़ोसी देश से आगे निकल जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कुर्सी बचाने की कोशिश में केपी ओली, राष्ट्रपति को सांसदों के 153 हस्ताक्षर सौंपे

हालांकि बांग्लादेशियों के लिए खुशी की बात यह है कि इसने अपने एक और पड़ोसी देश पाकिस्तान को भी इस मामले में पछाड़ दिया है, जिसे सन 1971 में हुए नरसंहार के एक बदले के रूप में देखा जा सकता है, जिसमें तीस लाख बंगाली मार दिए गए थे और साथ ही पाकिस्तान की सेना द्वारा लाखों महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया था. इस दौरान पाक सेना द्वारा बांग्ला मुक्ति युद्ध को दबाया जा रहा था. पीएम शेख हसीना ने हाल ही में पत्रकारों से कहा, "मेरे पिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान ने 1971 में पाकिस्तान से अलग होने का सही फैसला लिया. देख लीजिए कि आज वे कहां हैं और हम कहां हैं."

यह भी पढ़ेंः एशियाई लोगों के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए US में राष्ट्रपति को भेजा गया विधेयक

HIGHLIGHTS

  • बांग्लादेश की वित्त वर्ष 2020-21 में प्रति व्यक्ति आय 2,227 डॉलर दर्ज हुई है
  • पिछले वित्त वर्ष की प्रति व्यक्ति आय 2,064 डॉलर थी
  • साल 2007 में बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति आय भारत की तुलना में आधी थी

Source : IANS

INDIA IMF beats Bangladesh per capita income financial year
      
Advertisment