कुर्सी बचाने की कोशिश में केपी ओली, राष्ट्रपति को सांसदों के 153 हस्ताक्षर सौंपे

नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने राष्ट्रपति को कुल 153 हस्ताक्षर सौंपे गए हैं. जिसमें UML के 121 और जनता समाजवादी पार्टी के 32 सांसदों ने पीएम केपी शर्मा ओली के लिए हस्ताक्षर किए हैं. इसकी जनकारी नेपाल के प्रधान मंत्री के मुख्य सलाहकार विष्णु रिमल ने दी.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
KP Oli

कुर्सी बचाने की कोशिश में केपी ओली( Photo Credit : न्यूज नेशन)

नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने राष्ट्रपति को कुल 153 हस्ताक्षर सौंपे गए हैं. जिसमें UML के 121 और जनता समाजवादी पार्टी के 32 सांसदों ने पीएम केपी शर्मा ओली के लिए हस्ताक्षर किए हैं. इसकी जानकारी नेपाल के प्रधान मंत्री के मुख्य सलाहकार विष्णु रिमल ने दी. बता दें कि 20 मई को नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने आज एक बडा फैसला सुनाते हुए ओली सरकार के 7 मंत्रियों की नियुक्ति को असंवैधानिक करार देते हुए उनके मंत्री पद पर हुई नियुक्ति को रद्द कर दिया है. 7 दिन पहले यानि 13 मई को प्रधानमंत्री पद पर दुबारा नियुक्त हुए प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने अपने कैबिनेट में 7 ऐसे मंत्रियों को भी स्थान दिया था जो कि फिलहाल सांसद नहीं है. ये सातों मंत्री पहले प्रचण्ड के नेतृत्व वाले माओवादी में थे, लेकिन पार्टी विभाजन के बाद इन सभी ने ओली का साथ दिया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें : कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर किया ये निवेदन

नेपाल के दलबदल कानून के तहत इन सबकी संसद सदस्यता उसी समय खारिज हो गई थी जिसके बाद ओली ने अपनी पिछली सरकार में इनको दुबारा शपथ कराया था. इस बार जब ओली संसद में विश्वास का मत हारने के बाद फिर से अल्पमत की सरकार बनाई तो इनको दुबारा से मंत्री बनाया. जिसे सुप्रीम कोर्ट ने प्रथम दृष्टया में असंवैधानिक माना है.

यह भी पढ़ें : TMC MLA सोवनदेब चटर्जी ने दिया इस्तीफा, CM ममता बनर्जी लड़ेंगी उप-चुनाव

सुप्रीम कोर्ट ने ओली सरकार के 7 मंत्रियों को बर्खास्त करने का आदेश देने के कुछ ही घंटे के बाद ओली को दूसरा बडा झटका लगा है. ओली सरकार में गृहमंत्री रहे राम बहादुर थापा को राष्ट्रीय सभा के चुनाव में पराजय मिली है. दल बदलने के कारण थापा की संसद सदस्यता चली गई थी जिसके बाद रिक्त स्थान पर आज दुबारा मतदान हुआ था. संसद के उच्च सदन राष्ट्रीय सभा के लिए हुए मतदान में गृहमंत्री थापा को ओली की पार्टी के बागी उम्मीद्वार ने पराजित कर दिया है.

HIGHLIGHTS

  • नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने राष्ट्रपति को कुल 153 हस्ताक्षर सौंपे गए हैं
  • UML के 121 और जनता समाजवादी पार्टी के 32 सांसदों ने ओली के लिए हस्ताक्षर किए हैं
  • इसकी जानकारी नेपाल के प्रधान मंत्री के मुख्य सलाहकार विष्णु रिमल ने दी
प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली PM kp oli केपी शर्मा ओली KP Oli KP Oli Sharma
      
Advertisment