New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/08/beirut-explosion-77.jpg)
लेबनॉन के इतिहास में अब तक का सबसे बढ़ा धमाका हुआ.( Photo Credit : न्यूज नेशन)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
लेबनॉन के इतिहास में अब तक का सबसे बढ़ा धमाका हुआ.( Photo Credit : न्यूज नेशन)
लेबनान (Lebanon) के सीमा शुल्क अधिकारियों, सेना, सुरक्षा एजेंसियों और न्यायपालिका के अधिकारियों ने पिछले छह वर्ष में कम से कम 10 बार इस बात को लेकर चेतावनी दी थी कि बेरूत (Beirut) के बंदरगाह में विस्फोटक रसायनों (Explosives) का जखीरा पड़ा है और उसकी सुरक्षा लगभग न के बराबर है. हाल में सामने आए कुछ दस्तावेजों से यह पता चलता है. इन चेतावनियों पर जरा भी गौर नहीं किया गया और मंगलवार को 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोट हो गया जिससे देश के मुख्य वाणिज्यिक केंद्र में भयंकर तबाही मची तथा हर तरफ मौत और बर्बादी के मंजर देखे गए.
यह भी पढ़ेंः भारत में कोरोना के 61,537 नए मामले आए, मरीजों की संख्या 21 लाख के करीब पहुंची
राष्ट्रपति ने दिए थे कार्रवाई के आदेश
राष्ट्रपति मिचेल औन ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें करीब तीन हफ्ते पहले खतरनाक रसायन भंडार के बारे में जानकारी दी गई थी और उन्होंने फौरन सैन्य तथा सुरक्षा एजेंसियों को आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए थे, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी जिम्मेदारी वहां खत्म हो गई थी क्योंकि बंदरगाह पर उनका कोई अधिकार नहीं है. जब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या उन्होंने यह देखा कि उनके आदेश का अनुपालन हुआ या नहीं, इस पर राष्ट्रपति ने कहा, ‘आप जानते हैं कि कितनी सारी समस्याएं इकट्ठी हो गई हैं?’
यह भी पढ़ेंः भारत ने फिर दिखाई पाकिस्तान को औकात, सेना ने गोलाबारी में तबाह किए पीओके के आतंकी ठिकाने
लापरवाही-भ्रष्टाचार का नतीजा
विस्फोट के बाद से सोशल मीडिया पर चल रहे दस्तावेजों में लेबनान के लंबे समय से सत्तारूढ़ राजनीतिक कुलीनतंत्र के भ्रष्टाचार, लापरवाही और अक्षमता तथा लोगों को सुरक्षा समेत मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में विफलता की बातें सामने आयी हैं. विस्फोट की जांच कर रहे जांचकर्ताओं की नजर बेरूत बंदरगाह के कर्मचारियों पर है. अभी तक बंदरगाह के कम से कम 16 कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है तथा अन्य से पूछताछ चल रही है. जांचकर्ताओं ने शुक्रवार को बंदरगाह के प्रमुख हसन कोरेयतम, देश के सीमा शुल्क प्रमुख बदरी दहर और दहर के पूर्ववर्ती को हिरासत में लेने का आदेश दिया.
यह भी पढ़ेंः नोएडावासियों को CM योगी का एक और तोहफा, सेक्टर-39 में किया कोविड हॉस्पीटल का उद्घाटन
सबसे बड़ा विस्फोट
यह लेबनान के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट था जिसमें 154 लोगों की मौत हो चुकी है और 5,000 से अधिक लोग घायल हैं. राष्ट्रपति की टिप्पणियां इस बात की तस्दीक करती हैं कि शीर्ष नेताओं को रासायनिक भंडार की जानकारी थी. उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘रासायनिक भंडार वहां सात वर्ष से था. यह खतरनाक है और मैं जिम्मेदार नहीं हूं. मुझे नहीं मालूम था कि यह कहां रखा था. मुझे खतरे का स्तर तक मालूम नहीं था. मेरे पास बंदरगाह के मामलों से सीधे तौर पर निपटने का कोई अधिकार नहीं है.’